Sunday, May 5, 2024
HomeNewsIPL 2023, MI vs DC, Ishan Kishan Run Out: रोहित शर्मा...

IPL 2023, MI vs DC, Ishan Kishan Run Out: रोहित शर्मा की इस गलती से आउट हुए ईशान किशन, “VIDEO देख आप कुछ न कुछ बोल दोगे”

Ishan Kishan Run Out: आईपीएल के 16वें सीजन में अबतक ईशान किशन का बल्ला खामोश ही था। दिल्ली के खिलाफ वह लय में दिख रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा से गलतफहमी की वजह से रन आउट होना पड़ा।

Ishan Kishan Run Out मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। लेकिन पारी के 8वें ओवर में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा का विकेट बचाने के चक्कर में रन आउट हो गए जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – Gold Price Today, Wednesday: “सोना खरीदने का शानदार मौका” 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सोना की कीमत में हुआ भारी गिरावट, यहाँ जानिए सोने-चाँदी की लेटेस्ट कीमत

मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 16वें सीजन की अपनी पहली जीत मिल गई। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन (31) ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 68 रन जुटाए। दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए।

रोहित ने मुकेश कुमार (30 रन पर दो विकेट) के पहले ही ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा जबकि ईशान ने अगले ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान (38 रन पर एक विकेट) पर लगातार तीन चौके जड़े। रोहित ने एनरिक नॉर्ट्जे की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा। ईशान इसके बाद रोहित के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए।

कप्तान के लिए दिया बलिदान

दूसरी पारी का आठवां ओवर जारी थी। उस वक्त स्कोर 71 रन था। दो गेंदें फेंकी जा चुकी थी। गेंदबाजी स्पिनर ललित यादव कर रहे थे। तीसरी बॉल ऑफ स्टंप पर डाली गई। ईशान किशन ने पॉइंट की ओर पुश किया| इसी बीच रोहित रन लेने क्रीज से काफी आगे आ गए। ईशान पहले से ही रन लेने से मना कर रहे थे, लेकिन कप्तान को अपनी ओर आता देख उन्हें भी भागना पड़ा।

इसी बीच फील्डर मुकेश कुमार ने बोलिंग साइड की ओर थ्रो मारा और ललित यादव ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| थर्ड अंपायनर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बल्लेबाज को आउट दिया। इस तरह ईशान किशन 26 गेंद में 31 रन बनाकर चलते बने।

तीन गेंद में गिरे सात विकेट

इसके बाद रोहित शर्मा ने एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर छक्का जड़ा और फिर कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 2021 के बाद यह आईपीएल में रोहित की पहली फिफ्टी भी थी। मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 50 रन की दरकार थी।

जल्द ही मुंबई ने सात गेंद में तीन विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर 139 रन से चार विकेट पर 143 रन हो गया। मुंबई को अंतिम तीन ओवर में 26 रन की जरूरत थी। कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और टिम डेविड (नाबाद 13) ने मुस्ताफिजुर पर छक्कों के साथ मुंबई को पलड़ा भारी किया और आखिरी ओवर में जरूरी पांच रन आखिरी गेंद पर बना लिए।

इसे भी पढ़ें – OnePlus फोन की पहली सेल आज फ्री में पाइये इयरबड्स, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये बरदस्त फीचर्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments