Wednesday, September 11, 2024
HomeNewsIPL 2023: एमएस धोनी ने अचानक लगाया मास्टरमाइंड चेन्नई सुपर किंग्स की...

IPL 2023: एमएस धोनी ने अचानक लगाया मास्टरमाइंड चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किया खतरनाक खिलाड़ी, IPL ट्रॉफी हो जायेगी पक्की

IPL 2023, Chennai Super Kings Squad Changed:  एमएस धोनी ने अचानक लगाया मास्टरमाइंड चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल किया खतरनाक खिलाड़ी, आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिला है। धोनी की फ्रेंचाइजी ने एक घातक खिलाड़ी को अपनी टीम में एंट्री दी है।

IPL 2023 Chennai Super Kings: एमएस धोनी की अगुआई वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में एक बड़ा बदलाव हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होनी है जिसके तकरीबन 12 दिन पहले ही धोनी की टीम में एक बड़ा चेंज हुआ है। दरअसल कुछ वक्त पहले न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 2nd ODI: विराट कोहली ने फिर दोहराई बच्चों वाली गलती तो आग बबूला हुए गावस्कर बोले ऐसा तो बच्चे भी…..

उन्हें ऑक्शन में सीएसके ने एक करोड़ की कीमत चुकाकर खरीदा था। वह पिछला सीजन (IPL 2022) भी नहीं खेल पाए थे। जबकि 2021 सीजन में आरसीबी ने उन्हें खरीदा था और वह उस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। जहां उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही झटके थे।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को जैमीसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला टीम में जैमीसन की जगह लेंगे। आईपीएल द्वारा जारी रिलीज में फ्रेंचाइजी के हवाले से मगाला से करार की घोषणा की गई है। मगाला को खेल के इस फॉर्मेट में खेलने का काफी अनुभव है। आईपीएल द्वारा जारी रिलीज में कहा गया कि, हालांकि मगाला ने साउथ अफ्रीका के लिए महज चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं। वह सीएसके के साथ अपने 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर ही जुड़ेंगे।

कैसा है मगाला का रिकॉर्ड? || How is Magala’s record?

अगर मगाला के रिकॉर्ड की बात करें तो वह वनडे और टी20 दोनों में इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए पांच वनडे में 6 विकेट झटके हैं तो चार टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्हें लिस्ट ए और टी20 का अच्छा-खासा अनुभव है।

उन्होंने 122 लिस्ट ए मैचों में कुल 181 विकेट झटके हैं। साथ ही 127 टी20 मैचों में उनके नाम 136 विकेट दर्ज हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका में संपन्न हुई टी20 लीग (SA20) में भी मगाला ने जलवा बिखेरा था। मगाला ने वहां 12 मुकाबलों में 14 विकेट झटके थे। उनका अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा था।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वॉड || Full Squad of Chennai Super Kings

  • एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू,
  • दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे,
  • ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्षणा,
  • मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर,
  • मोईन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी,
  • राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा,
  • रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे,
  • सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति,
  • तुषार देशपांडे, निशांत सिंधु, शेख रशीद,
  • बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे,
  • भगत वर्मा, अजय मंडल।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 BCCI will take this strict step: BCCI ने लिया बड़ा एक्शन आईपीएल के इन नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जानकर खिलाड़ियों के उड़े होश 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments