MS Dhoni Last IPL: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सफर अच्छा रहा है। टीम ने 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें पांच में जीत मिली है वहीं दो में उनके हिस्से में हार आई है।
टीम ने अब तक अपने घरेलू मैदान पर केवल तीन ही मैच खेले हैं लेकिन ये टीम जहां भी ये टीम मैच खेलती हैं, वो स्टेडियम पीले रंग में रंग जाता है। इसके पीछे की वजह है सिर्फ एक नाम – महेंद्र सिंह धोनी।
IPL 2023 हो सकता है धोनी का आखिरी सीजन
आईपीएल के इस सीजन को धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन माना जा रहा है। माही ने अब तक खुद तो इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद धोनी आईपीएल को अलविदा कह देंगे। धोनी हर मैच के साथ अपने रिटायरमेंट को लेकर कुछ न कुछ संकेत देते भी जा रहे हैं।
धोनी हर मैच में दे रहे हैं संकेत
धोनी पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में अपनी पहली नौकरी से लेकर करियर की सबसे बड़ी कामयाबी तक को याद कर चुके हैं। धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में साल 2011 वर्ल्ड कप की जीत को याद किया जो उसी मैदान पर मिली थी है। इसके बाद जब धोनी कोलकाता के इडन गार्डन्स में पहुंचे तो वहां उन्होंने खगड़पुर को याद किया जहां वो बतौर टीसी काम करते थे।
राजस्थान में धोनी को पुरानी पारी आई याद
इसके बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उतरी तो यहां भी धोनी ने फैंस को अपनी नाबाद 183 की पारी याद दिला दी।
धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 183 रन बनाए थे जो कि उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर हैं। धोनी की ये बातें फैंस को ये और ज्यादा सोचने को मजबूर कर रही हैं कि क्या सच में ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है।
फैंस का टूटने वाला है दिल
चेन्नई सुपर किंग्स टीम पिछले सीजन में नौवें स्थान पर रही थीं। हालांकि इस बार उन्होंने अच्छी वापसी की है। अब तक इस टीम ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें पांच में जीत मिली है वहीं तीन मुकाबलों में उसके हिस्से हार आई है। चेन्नई के अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉय्लस के भी 10 अंक है।
इसे भी पढ़ें – Impact Player Rule को लेकर गुस्से से लाल हुए सुनील गावस्कर, बल्लेबाज ही नहीं इन खिलाड़ियों को भी दी नसीहत