Home News IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा,...

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा, मैच के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, “अगर टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची तो…”

0
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा, मैच के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, "अगर टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची तो..."

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही तो वे किसी को दोष नहीं देंगे.

कैमरून ग्रीन की नाबाद शतकीय पारी (100*) और रोहित (56) के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 2 ओवर बाकी रहते 8 विकेट से हराया. इस जीत के बाद टीम के 16 अंक हो गए और अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के मैच के नतीजे का इंतजार करना है.

इसे भी पढ़ें – शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर की मासूम बेटी सारा को दिया 440 बोल्ट का झटका, ग़ैर लड़की के साथ बिताये ख़ास पल देखे फोटो

जानिए खुद को क्यों मानते हैं दोषी रोहित शर्मा

रोहित ने मैच के बाद कहा,

‘हम इस मैच में जीत की मानसिकता के साथ आए थे और इस बात की चिंता नहीं करना चाहते थे कि कहीं और क्या होगा. आप अपनी चीजें ही नियंत्रित कर सकते हैं. फिर सकारात्मक उम्मीद करते हैं. मैंने किसी से बात नहीं की है. अगर हम आगे नहीं बढ़ते हैं, तो इसके लिए हम खुद को दोषी मानते हैं.

अगर हम आगे बढ़ते हैं, तो मैं सारा श्रेय टीम के खिलाड़ियों को दूंगा. यह वैसे काम करता है. पिछले साल, हमने आरसीबी के लिए एक बड़ा एहसान किया था, मुझे उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जिसकी हमें उम्मीद हैं.’

मौकों अवसर उठाने में नाकाम रहे कप्तान रोहित शर्मा

मुंबई के कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम ने कुछ महत्वपूर्ण क्षणों में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच भी शामिल था. इस मुकाबले में मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रनों का बचाव किया था. उन्होंने कहा, ‘हमने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ बहुत सी चीजें सही कीं.

हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर लगातार 3 मैच जीते. हमने कुछ ऐसे मैच गंवाए जो आसानी से जीत सकते थे. पंजाब के खिलाफ हम 3 ओवर में 34 रन नहीं बना सके. लखनऊ के खिलाफ पिछला मैच हमारे हाथ में था लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे.’

आलराउंडर कैमरून ग्रीन बने प्लेयर ऑफ द मैच

मैच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल (83) और विवरांत शर्मा (69) की शानदार पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 200 रन बनाए. मुंबई के पेसर आकाश मधवाल ने 37 रन देकर 4 विकेट झटके.

फिर मुंबई ने कैमरून ग्रीन (100*) के नाबाद शतक और कप्तान रोहित शर्मा (56) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत लक्ष्य 18 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस आईपीएल से तबाह हो गया विराट कोहली जैसे खूंखार खिलाड़ी का करियर! फ्रेंचाइजी नहीं फैंस ने उठा दी संन्यास लेने की मांग

Exit mobile version