Home News IPL 2023: इस आईपीएल से तबाह हो गया विराट कोहली जैसे खूंखार...

IPL 2023: इस आईपीएल से तबाह हो गया विराट कोहली जैसे खूंखार खिलाड़ी का करियर! फ्रेंचाइजी नहीं फैंस ने उठा दी संन्यास लेने की मांग

0
IPL 2023: इस आईपीएल से तबाह हो गया विराट कोहली जैसे खूंखार खिलाड़ी का करियर! फ्रेंचाइजी नहीं फैंस ने उठा दी संन्यास लेने की मांग

RCB vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) की टीम ने रविवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) ने विराट कोहली (101) के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) ने 19.1 ओवर में ही 198 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली.

RCB vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस की टीम ने रविवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली (101) के शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में ही 198 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली.

इसे भी पढ़ें – हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले अर्जुन तेंदुलकर और सूर्यकुमार ने जमकर बहाया पसीना, जानिए क्या अर्जुन तेंदुलकर बनेंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के शर्मनाक तरीके से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद RCB के फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैंस ने एक खिलाड़ी के तुरंत संन्यास लेने की मांग उठा दी है.

खत्म हुआ इस खिलाड़ी का IPL करियर

इस पूरे आईपीएल सीजन(ipl season) में दिनेश कार्तिक की लचर बल्लेबाजी और सुस्त विकेटकीपिंग देखने को मिली है. 37 साल के दिनेश कार्तिक को अब फैंस IPL से बाहर चाहते हैं. दिनेश कार्तिक ने IPL 2023 के 13 मैचों में 11.67 की घटिया औसत से सिर्फ 140 रन ही बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें – WTC Final से पहले विराट कोहली की बैटिंग के आगे कंगारू कोच का पोंटिंग हुए हक्का – बक्का कंगारू गेंदबाजों को दी चेतावनी

इस दौरान दिनेश कार्तिक ने एक अर्धशतक तक नहीं जड़ा है. RCB के फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर सरेआम दिनेश कार्तिक के संन्यास की मांग उठाई है.

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1660317523131371521?s=20

कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना लगातार दूसरा शतक

बता दें कि शुभमन गिल ने 52 गेंदों में नाबाद 104 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि विजय शंकर के साथ 71 गेंदों पर 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया. विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना लगातार दूसरा शतक लगाया और बैंगलोर को प्रतिस्पर्धी 197/5 तक पहुंचाया. इसके बाद गिल ने अपने शानदार स्ट्रोकप्ले के साथ 200 से 200 की स्ट्राइक-रेट पर पांच चौके और आठ छक्के लगाए.

ऋद्धिमान साहा और गिल ने पहले तीन ओवर में दो-दो चौके लगाए

पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए अंतिम शेष स्थान को सील कर दिया है और 24 मई को यह टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी. 198 रनों का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा और गिल ने पहले तीन ओवर में दो-दो चौके लगाए. साहा, जो मोहम्मद सिराज से परेशान थे, अंतत: तीसरे ओवर में आउट हो गए, जब कवर पर वेन पार्नेल ने एक हाथ से शानदार कैच लिया.

हिमांशु शर्मा को डीप मिड-विकेट पर छक्के के लिए स्वाइप किया

विजय शंकर ने पार्नेल की गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर गुजरात ने पावर-प्ले को 56/1 पर समाप्त कर दिया. जब शंकर स्पिनरों के खिलाफ अपनी टाइमिंग पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, गिल ने वैशाक विजयकुमार की गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद लकी एज और हिमांशु शर्मा को डीप मिड-विकेट पर छक्के के लिए स्वाइप किया.

बैट बदलने पर शंकर ने हर्षल पटेल को चार रन पर कट कर दिया, इसके बाद हिमांशु की गेंद पर लॉन्ग ऑन और डीप मिड विकेट के बीच स्लॉग स्वीप करके एक और चौका लगाया. गिल ने हिमांशु को अतिरिक्त कवर के माध्यम से ड्राइव करने के लिए पिच के नीचे नृत्य करके 11वां ओवर समाप्त किया, इसके बाद 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “RCB को लगा जोरदार झटका” प्लेऑफ से बाहर होने के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हुए गुस्से से लाल

Exit mobile version