Home News IPL 2023 Playoffs scenario: IPL के प्लेऑफ में पहुंची ये चार दमदार...

IPL 2023 Playoffs scenario: IPL के प्लेऑफ में पहुंची ये चार दमदार टीमें इन टीमों के बीच होगा महायुद्ध, यहाँ देखें मैच का पूरा शेड्यूल

0
IPL 2023 Playoffs scenario: IPL के प्लेऑफ में पहुंची ये चार दमदार टीमें इन टीमों के बीच होगा महायुद्ध, यहाँ देखें मैच का पूरा शेड्यूल

IPL 2023 Playoffs scenario: प्लेऑफ(Playoffs)  में पहुंची ये चार दमदार टीमें इन टीमों के बीच होगा महायुद्ध, प्लेऑफ में गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई(Gujarat, Chennai, Lucknow and Mumbai) की टीम हैं। गुजरात(Gujarat) की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही। उसने 14 में से 10 मैच जीते।

IPL 2023 Play Offs: आईपीएल 2023 प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई। चार टीमें प्लेऑफ खेलेंगी। मौजूदा चैंपियन गुजरात(Champion Gujarat) ने बेंगलुरु को हराकर एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया। करो या मरो मुकाबले में कोहली की विराट पारी के बाद भी आरसीबी की टीम हार गई। आरसीबी की हार का फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ और उसने अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई।

इसे भी पढ़ें – लड़कियों की चाहत बना Xiaomi का ये तगड़ा स्मार्टफोन! इस स्मार्टफोन के क्यूटनेस की दीवानी हैं लड़कियाँ

गुजरात बनाम चेन्नई

प्लेऑफ में गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई(Gujarat, Chennai, Lucknow and Mumbai) की टीम हैं। गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही। उसने 14 में से 10 मैच जीते। गुजरात 20 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स(Chennai Super Kings and Lucknow Super Giants) ने आठ-आठ मैच जीते। दोनों के बीच एक मैच रद्द हुआ था।

इस तरह चेन्नई और लखनऊ(Chennai and Lucknow) के 17-17 अंक रहे। बेहतर नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई दूसरे स्थान पर रही। वहीं, लखनऊ को तीसरा पायदान मिला। मुंबई को आठ जीत से 16 अंक मिले। वह चौथे नंबर पर रही।

क्वालिफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी

प्लेऑफ के फॉर्मेट में पहले क्वालीफायर में प्वाइंट्स टेबल पर नंबर-1 और नंबर-2 पर रहने वाला टीमें खेलती हैं। यानी की गुजरात की भिड़ंत चेन्नई से होगी। इस क्वलीफायर को जो टीम जीतती है वह सीधे फाइनल खेलती है। वहीं हारने वाली टीम बाहर नहीं होती है। इस टीम को एक और मौका मिलता है।

इसे भी पढ़ें – KKR vs LSG: “हमें विश्वास था हम जीत सकते हैं”, जीत के लिए बनानी पड़ी थी ये रणनीति का क्रुणाल पांड्या ने जीत खोला राज

क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के बीच क्वालिफायर-2 खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 की विजेता से फाइनल खेलेगी।

एलिमिनेटर में भिड़ेगी मुंबई और लखनऊ

गुजरात ने लीग स्टेज में टॉप किया है। चेन्नई दूसरे नंबर पर है। पहला ये दोनों टीमें मंगलवार 23 मई को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में पहला क्वलीफायर मैच खेलेंगी। इसके बाद बुधवार 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

लखनऊ ने कोलकाता को हराकर तीसरा स्थान पक्का किया था। इस मैच में जीतने वाली टीम का मैच क्वलीफायर-1 हार गई टीम से होगा।

इसे भी पढ़ें – शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर की मासूम बेटी सारा को दिया 440 बोल्ट का झटका, ग़ैर लड़की के साथ बिताये ख़ास पल देखे फोटो

 

Exit mobile version