Home News IPL 2023: मैदान पर केएल राहुल का दर्द देख, आथिया शेट्टी के...

IPL 2023: मैदान पर केएल राहुल का दर्द देख, आथिया शेट्टी के आँखों में छलक आये आंसू , वीडियो में रिएक्शन हुआ वायरल

0
IPL 2023: मैदान पर केएल राहुल का दर्द देख, आथिया शेट्टी के आँखों में छलक आये आंसू , वीडियो में रिएक्शन हुआ वायरल

IPL 2023,  Bollywood actress Athiya Shetty looked upset seeing her husband KL Rahul in pain: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी अपने पति केएल राहुल को तकलीफ में देखकर परेशान नजर आईं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में केएल राहुल की दाहिनी जांघ पर चोट लग गई, जिसके बाद बाद वह मैदान पर ही लेट गए और दर्द से कराहने लगे. राहुल को दर्द में देख आथिया भी काफी परेशान दिखीं. आथिया का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को थर्ड-मैन फेंस की गेंद का पीछा करते हुए पैर में चोट लग गई. आईपीएल के मैच के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी है. राहुल को टीम फिजियो और एक साथी खिलाड़ी की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया. उनसे चला भी नहीं जा रहा था और कुछ समय तक वह दर्द के मारे मैदान पर ही लेट गए.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा तगड़ा झटका कप्तान केएल राहुल हुए टीम से बाहर, ये दिग्गज संभालेगा LSG की कप्तानी

केएल राहुल को तकलीफ में देख उनकी पत्नी आथिया शेट्टी के चेहरे पर भी दर्द नजर आ रहा था. आथिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चोटिल हो गए. जब फाफ डुप्लेसी ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद को एक्स्ट्रा कवर में खेला था, तब राहुल गेंद के पीछे दौड़े थे. इसी दौरान उन्हें चोट लग गई थी. चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चल सका है. उनकी चोट की जांच हो रही है.

जब केएल राहुल मैदान पर दर्द से कराह रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी स्टैंड्स में बैठी हुई थी. राहुल की चोट का दर्द आथिया शेट्टी के चेहरे पर साफतौर पर देखा जा सकता है. वह काफी परेशान नजर आ रही थीं.

उनके चेहरे से मुस्कान अचानक गायब हो गई थी. आथिया शेट्टी के एक्सप्रेशन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें – MI vs RR: “सूर्यकुमार यादव” नहीं टिम डेविड बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचन नामुमकिन जीत को बनाया मुमकिन

बता दें केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान की भूमिका संभाली. केएल राहुल की चोट लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक झटका है, क्योंकि राहुल आईपीएल 2023 में 274 रनों के साथ उनके दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं. हालांकि, उनकी 114 की कम स्ट्राइक रेट की आलोचना की गई है.

इसके अलावा, ब्रॉडकास्टर ने पुष्टि की थी कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी उसी दिन चोट लग गई थी. केएल राहुल और जयदेव उनादकट दोनों ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ियों की चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मैच में उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है, जो 7 जून को लंदन के ओवल में शुरू होने वाला है.

इसे भी पढ़ें – Indian Navy Bumper Vacancy: Indian Navy में एसएससी ऑफिसर के लिए लिए आयी वैकेंसी, तुरंत यहां चेक करें आवेदन आसान प्रोसेस

Exit mobile version