IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को लिटन दास के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। जॉनसन चार्ल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के शेष मैचों के लिए टीम के साथ जोड़ा है। दास पिछले सप्ताह पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण बांग्लादेश लौट गए हैं। अगर जॉनसन के प्रदर्शन की बात करें तो वह प्रभावी रहा है। उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है।
चार्ल्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे वेस्टइंडीज के लिए 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 971 रन बनाए हैं। चार्ल्स वेस्टइंडीज की 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। वे 2012 वाली टीम का भी हिस्सा थे। उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “किशन शक्तिशाली है”, मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने किया चौकाने वाला खुलासा
जॉनसन वेस्टइंडीज के लिए 48 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1283 रन बनाए हैं। वे इस फॉर्मेट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। चार्ल्स ने अब तक कुल 224 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें 5607 रन बनाए हैं। वे टी20 फॉर्मेट में 3 शतक और 32 अर्धशतक लगा चुके हैं।
🚨 NEWS 🚨@KKRiders name Johnson Charles As Replacement For Litton Das.
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/YlXMvvsRhp pic.twitter.com/0Qtiiseqw4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
बता दें कि कोलकाता का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 में जीत दर्ज की है वहीं 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: अर्शदीप सिंह पर आग बनकर बरसे तिलक वर्मा जड़ दिया 102 मीटर का लम्बा आसमानी छक्का, देखें वीडियो