Home News IPL 2023: आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर आई ये बड़ी...

IPL 2023: आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर आई ये बड़ी खबर, जानकर शॉक्ड हुई फ्रेंचाइजी

0
IPL 2023: आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर आई ये बड़ी खबर, जानकर शॉक्ड हुई फ्रेंचाइजी

Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद में होने वाले इस मुकाबले से दिन पहले मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई.

IPL 2023 Cricket Betting : दुनिया की सबसे अमीर और प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का आगाज कल यानी 31 मार्च से हो जाएगा. सीजन का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले ही मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ी खबर आई, जो क्रिकेट जगत में तहलका मचा सकती है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Mumbai Indians: आईपीएल 2023 पहले रोहित शर्मा ने क्रीज से बाहर कदम निकाल कर खूब की छक्के की प्रैक्टिस, वीडियो देख ख़ुशी से झूम उठोगे

अहमदाबाद में गुजरात और चेन्नई होंगे आमने-सामने

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह तैयार है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के शुरुआती मैच के लिए. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शुक्रवार 31 मार्च को आपस में भिड़ेंगे, तब फैंस का रोमांच भी चरम पर होगा. बता दें गुजरात की कमान धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास है जबकि चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं. दोनों पर अपनी-अपनी टीम को फिर चैंपियन बनाने का दारोमदार है.

बुकी और मैच फिक्सर्स की भी नजर

सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल कहे जाने वाले आईपीएल पर सट्टेबाजों और मैच फिक्सर्स की भी नजरें हैं. सट्टेबाज हर रोज कम से कम 600 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने के लिए तैयार हैं. इनसाइडस्पोर्ट के मुताबिक, सट्टेबाजी के इंटरनेशनल कार्टेल से ताल्लुक रखने वाले बुकी दुबई और कराची में बैठकर सट्टे लगाने भी शुरू कर चुके हैं जिसमें भारत के बड़े शहरों से काफी पैसा लगा है. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और हैदराबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं. सट्टे लगाने के लिए उन्होंने बुकीज को कोड भी दिए हैं.

पुलिस ने कई ऐप और सट्टेबाजों की पहचान की

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 18 क्रिकेट सट्टेबाजी ऐप्स और 60 सट्टेबाजों के एक नेटवर्क का पता लगा लिया है जो सट्टेबाजों द्वारा चलाए जा रहे हैं. ये ऐप आईपीएल खेलों पर सट्टे लगवाते हैं. इंग्लैंड और पाकिस्तान टी20 विश्व कप फाइनल मैच के दौरान पिछले नवंबर में दादर होटल में छापे भी मारे गए थे. तब मुंबई पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने अंतरराज्यीय इंटरनेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया.

महाराष्ट्र के बजट से भी बड़ा है कारोबार

आईपीएल जितना लोकप्रिय है, उससे कहीं ज्यादा इस पर सट्टा भी लगता है. फ्री प्रेस जर्नल ने एक क्रिकेट प्रशासक के हवाले से बताया कि आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी का कारोबार महाराष्ट्र राज्य के बजट से भी बड़ा है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के आगामी सीजन 6, 10 और 20 ओवरों के हर सेशन में प्रति मैच 3,500 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया जाता है. लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, कुल 74 मैच हैं. हर टीम 14 लीग मैच खेलेगी. इसी से अंदाजा लग सकता है कि आखिरी ये कारोबार कितना बड़ा है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: RCB को लगा एक और तगड़ा झटका, ये खूंखार खिलाड़ी इन मैचों का नहीं होगा हिस्सा

Exit mobile version