IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च 2023 से होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है जिसने टीमों की टेंशन बढ़ा दी है।
इसी कड़ी में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डबल झटका लगा है। दरअसल टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल और जोश हेजलवुड पहले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
आधा सीजन मिस कर सकते हैं जोश हेजलवुड
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड के टी20 टूर्नामेंट के बाद के चरणों में खेलने की उम्मीद है। बताया जे रहा है कि वह इस समय एक अकिलिस समस्या से उबर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हेजलवुड आईपीएल में भाग लेने का फैसला करने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेंगे। अगर ऐसा होता है तो वे आधा सीजन मिस कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – जानिए क्या है IPL Impact Player Rule, आइये जानते है इम्पैक्ट प्लेयर रूल के बारे में और ये किस प्रकार होगा इस्तेमाल
पहला मैच नहीं खेल पाएंगे मेक्सवेल
वहीं बात ग्लेन मैक्सवेल की करें तो उनका आरसीबी के पहले मुकाबले में खेलने की संभावना कम है। हाल ही में उन्होंने एक्सीडेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है और इसके बाद वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में तो खेले, लेकिन इसके बाद दो लगातार मैच उन्होंने मिस किए थे। बताया जाता है कि वे अभी तक पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं।
IPL 2023 के लिए आरसीबी का स्कवॉड
- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल,
- मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस,
- हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा,
- दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद
- रजत पाटीदार, अनुज रावत,
- आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर
- फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा
- सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले
- हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार
- अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Big News! गुजरात और चेन्नई के बीच कल होगा महायुद्ध, इस प्रकार को होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम
2 अप्रेल को मुंबई के खिलाफ होगा पहला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।
इसे भी पढ़ें – New Glowing Skin Best Tips : चेहरे को बनाना चाहते हैं कोमल और सुंदर तो पपीता की पत्तियों का रस, इस तरह करें इस्तेमाल