Highest Total in IPL History: आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक किस आईपीएल टीम ने एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.
आईपीएल का सीजन एक बार फिर शुरू होने वाला है. आईपीएल का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. क्या इस सीजन में कोई टीम आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना सकती है? आइए, हम आपको बताते हैं कि अभी तक आईपीएल में किस टीम ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए है.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS ODI: वनडे सीरीज में भी केएल राहुल को फिर नहीं मिली जगह, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम आता है. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को बैंगलोर के मैदान पर पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. आरसीबी की इस पारी में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 175 रन बनाए थे.
दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का ही नाम है
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी का ही नाम है. आरसीबी ने 14 मई 2016 को बैंगलोर के मैदान पर गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे.
इसे भी पढ़ें – NZ VS SL ODI: श्रीलंका टीम से पहले वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है. सीएसके ने 3 अप्रैल 2010 को चेन्नई के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 246 रन बनाए थे.
चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम मौजूद है. केकेआर की टीम ने 12 मई 2018 को इंदौर के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे.
पांचवे नंबर पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम मौजूद है. चेन्नई की टीम ने 19 अप्रैल 2008 को मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 विकेट गंवा कर कुल 240 रन बनाए थे.