Home News IPL 2024 : “बुरा वक्त मुश्किल से गुजरता है”, IPL में ...

IPL 2024 : “बुरा वक्त मुश्किल से गुजरता है”, IPL में होने वाली वापसी पर ऋषभ ने कही बड़ी बात

0
"बुरा वक्त मुश्किल से गुजरता है", IPL में होने वाली वापसी पर ऋषभ ने कही बड़ी "बुरा वक्त मुश्किल से गुजरता है", IPL में होने वाली वापसी पर ऋषभ ने कही बड़ी बात बात

Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. एक्सीडेंट के दौरान पंत को लगा था कि ‘इस दुनिया में उनका समय’ खत्म हो गया है.

जानिए कैसे कार में लग गई थी आग

दो साल पहले दिसंबर में अपने घर रूड़की जाते समय पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. रूड़की के पास जानलेवा दुर्घटना पर पहली बार खुलकर बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद अपनी मर्सिडीज गाड़ी में आग लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह लगभग मर ही जाएंगे.

 Read Also: जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को किया बोल्ड, 5 मीटर दूर जाकर गिरा स्टम्प, देखें वायरल वीडियो

ऋषभ पंत ने कहा ‘मुझे लगा कि किसी ने मुझे बचा लिया’

कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया और उनके माथे पर दो चोटें आईं. यह 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज तब से क्रिकेट से दूर है. पंत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘जिंदगी में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है. दुर्घटना के दौरान मुझे घावों के बारे में पता था लेकिन मैं भाग्यशाली था क्योंकि यह और भी गंभीर हो सकता था. मुझे लग रहा था कि किसी ने मुझे बचा लिया है.’

मुंबई के हॉस्पिटल में करानी पड़ी थी सर्जरी

पंत ने आगे कहा, ‘मैंने डॉक्टर से पूछा कि मुझे ठीक होने में कितना समय लगेगा. डॉक्टर ने कहा कि 16 से 18 महीने लगेंगे. मुझे पता था कि उबरने के इस समय को कम करने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी.’ दुर्घटना के कारण पंत को मुंबई में सर्जरी करानी पड़ी.

IPL में होने वाली वापसी पर ऋषभ ने कही बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को उम्मीद है कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे. पिछले साल दुबई में आईपीएल-2024 की नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने के बाद पंत के आगामी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने की उम्मीद है.

 Read Also: एशिया Cup 2025 वनडे फॉर्मेट नहीं टी20 फॉर्मेट में होगा? जानिए कब कहाँ होगा Asia Cup 2025

Exit mobile version