T20 WC 2024, Who Will Captain India : अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर चल रहा होगा कि रोहित या हार्दिक में कौन करेगा वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी। आज हम आपके इस सावल का जवाब लेकर आये हैं तो आइये जानते हैं कौन करेगा वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ही नहीं अब कुल मिलाकर 4 दावेदार हो सकते हैं कप्तानी का हिस्सा लेकिन इसमें दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तानी के सतप्रतिशत हकदार हैं। आइये जानते हैं।
T20 World Cup 2024, Who Will Captain India : 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए अभी किसी भी टीम का स्क्वॉड जारी नहीं हुआ है। वहीं टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि, रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में वापसी हो चुकी है ऐसे में फर्स्ट च्वॉइस वही हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या जो पिछले एक साल में लगातार टी20 टीम की कप्तानी करते दिखे हैं उनके पास भी मौका है। हार्दिक को हाल ही में रोहित की जगह मुंबई इंडियंस की भी कमान सौंपी गई है। साथ ही सूर्यकुमार यादव भी कई मौकों पर टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करते दिखे हैं। लेकिन अब इन 3 के अलावा एक चौथा दावेदार भी सामने आ गया है।
Read Also: बल्लेबाज की इस गलती ने हाँथ से गवांये 6 रन, अंपायर ने खुलेआम की बईमानी? जानिए क्या है पूरा सच?
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कौन है वो चौथा दावेदार?
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए मुख्य कम्पटीशन है। जबकि सूर्यकुमार यादव एक बैकअप ऑप्शन के तौर पर रहेंगे। लेकिन लगातार पिछले कुछ समय से केएल राहुल व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी साबित किया है। टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड की बात करें तो यह पोजीशन अभी फिल नहीं हो पा रही है।
कौन वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का विकेटकीपर
ईशान किशन ने अचानक ब्रेक ले लिया, संजू सैमसन और जितेश शर्मा की टीम में जगह पक्की रहती नहीं है तो ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट से दूर ही हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले राहुल टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नजर आ सकते हैं।
T20 WORLD CUP WINERS pic.twitter.com/RZNe4bnpAz
— IMRAN KHAN (@IMRANKHAN4452) January 23, 2024
वर्ल्ड कप 2024 में कौन टीम इंडिया का उप कप्तान
इतना ही नहीं पिछले टी20 वर्ल्ड कप में राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान थे। कई मौकों पर उन्होंने टीम की कप्तानी अलग-अलग फॉर्मेट में की है। आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं ही। इस कारण राहुल भी टी20 में कप्तानी के एक दावेदार बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए कंडीशन यह होगी कि अगर रोहित और हार्दिक दोनों ही मौजूद ना हो। पर दावेदारी को नहीं नकारा जा सकता है। यानी अगर राहुल टीम के स्क्वॉड में वर्ल्ड कप के लिए हुए तो टीम इंडिया के पास 4-4 ठोस कप्तानी मैटेरियल हो सकते हैं।
क्या आईपीएल पर निर्भर करेगा वर्ल्ड कप का स्क्वॉड?
टी20 वर्ल्ड कप जून में होगा। वहीं मार्च के अंत से मई के अंत तक आईपीएल 2024 का आयोजन होना है। वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड टीमों को 1 मई तक जारी करना है। 20 मई तक उसमें बदलाव हो सकते हैं। यानी आईपीएल के पहले हाफ में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह दिला सकता है। अभी फिलहाल आईपीएल की तारीखें नहीं आई हैं। 22 मार्च से अस्थायी तारीखें सामने आ रही हैं लेकिन अभी इस पर मुहर लगना बाकी है।
t20 wc 2024 schedule | t20 wc 2024 india squad | t20 wc 2024 teams | t20 wc 2024 host | t20 wc 2024 fixtures | t20 wc 2024 qualified teams | t20 wc 2024 format | t20 wc 2024 team list | t20 wc 2024 start date | t20 wc 2024 india captain | t20 wc 2024 schedule date
t20 wc 2024 schedule date | t20 wc 2024 africa qualifier points table | t20 world cup 2024 all teams name | icc t20 wc 2024 sub regional qualifier b |t20 world cup 2024 captain india
Read Also: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर की हो जायेगी छुट्टी, इस बल्लेबाज को मिल सकती है जगह