Home Sports IPL 2024: “किसी काम के नहीं विदेशी खिलाड़ी” वीरेंद्र सहवाग ने खोली...

IPL 2024: “किसी काम के नहीं विदेशी खिलाड़ी” वीरेंद्र सहवाग ने खोली सैम करन की पोल पट्टी

0
IPL 2024: "किसी काम के नहीं विदेशी खिलाड़ी" वीरेंद्र सहवाग ने खोली सैम करन की पोल पट्टी

IPL 2024: “किसी काम के नहीं विदेशी खिलाड़ी” वीरेंद्र सहवाग ने सैम करन को इस आईपीएल सीजन का फ्लॉप खिलाड़ी बताया है। बता दें, पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पंजाब किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 मुकाबले के बाद ऑलराउंडर सैम करन को बुरी तरह लताड़ा है। उन्होंने करन की क्लास लगाते हुए कहा कि वह किसी काम के नहीं, क्योंकि ना तो पूरी बैटिंग करते हैं और ना ही बॉलिंग। बता दें कि पंजाब को गुजरात के खिलाफ करीबी मैच में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी। पीबीकेएस 142 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके बाद जीटी ने पांच गेंद बाकी रहते टारगेट चेज कर लिया। पंजाब किंग लगतार फ्लॉप हो रही है।

“किसी काम के नहीं विदेशी खिलाड़ी”, 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली

करन सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे। उन्होंने 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। वहीं, करन ने दो ओवर डाले और एक विकेट निकाला। नियमित कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से करण पिछले कुछ मैच से पंजाब की कमान संभाल रहे हैं। पीबीकेए ने 25 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर को आईपीएल 2023 से पहले 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17वें सीजन के लिए रिटेन किया।

सहवाग ने क्रिकबज पर चर्चा के दौरान कहा,

”मैं अगर होता तो सैम करन को टीम में ही नहीं लेता। ना बैटिंग ऑलराउंडर और ना बॉलिंग ऑलराउंडर। क्योंकि वह प्लेयर किसी काम का नहीं है जो थोड़ी बैटिंग और थोड़ी बॉलिंग करे। या तो बैटिंग करो पूरी। बैटिंग से मैच जिताओ। या बॉलिंग करो पूरी। बॉलिंग से मैच जिताओ। थोड़ा-थोड़ा वाला मेरी समझ में नहीं आता। या तो बुलसाइ मारो या मेरी तरह चारों खराब करो।”

कप्तान करन ने कहा कि पंजाब ने 10-15 रन कम बनाए

जीटी से हार के बाद कार्यवाहक कप्तान करन ने कहा कि पंजाब ने 10-15 रन कम बनाए, जो निर्णायक रहे। उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि 10-15 कम रह गए। गेंदबाजी में हमने शानदार किया। टीम ने जो प्रतिबद्धता और लड़ाई दिखाई वो अद्भुत थी। हालांकि, यह पर्याप्त नहीं थी। उनकी टीम में कुछ वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं और साई किशोर ने वाकई शानदार गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। 160 से ऊपर का स्कोर हासिल करना होता लेकिन फिर भी हमने कड़ी टक्कर दी।”

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version