Home Sports Virat Kohli Out Controversy : “अम्पायर पर आगबबूला हुए विराट”, विराट...

Virat Kohli Out Controversy : “अम्पायर पर आगबबूला हुए विराट”, विराट को क्यों नहीं हुआ विश्वास, स्टार स्पोर्ट्स ने किया स्पष्ट

0
Virat Kohli Out Controversy : अम्पायर पर आगबबूला हुए विराट, विराट को क्यों नहीं हुआ विश्वास, स्टार स्पोर्ट्स ने किया स्पष्ट

Virat Kohli Out Controversy: विराट कोहली जिस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आउट हुए हैं, इसको लेकर जमकर विवाद हो रहा है। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट देते हुए, इस विवाद को ही खत्म कर दिया है। आइये जानते हैं कैसे विराट को होना पड़ा आउट।

Star Sports Official Statement On Virat Kohli Out Controversy

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच विवादों से घिरा रहा है। इस मैच ने विराट कोहली के आउट होने पर विवाद शुरू हो गया है। कई दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि जिस गेंद पर विराट को आउट दिया गया है, वह गेंद नो बॉल थी। दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी बोल रहे हैं, जो नियम है वो नियम है। इस आउट और नॉट आउट के बीच कल से ही कंफ्यूजन पैदा हो रहा है। लेकिन। स्टार स्पोर्ट्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इस विवाद को ही खत्म कर दिया है। चलिए जानते हैं स्टार स्पोर्ट्स ने क्या कहा है।

स्टार स्पोर्ट्स ने उस गेंद को लेकर क्या कहा

विराट कोहली को हर्षित राणा की गेंद पर आउट दिया गया। विराट ने फौरन इसको लेकर आपत्ति जताई और थर्ड अंपायर की मदद मांगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी विराट को आउट करार दे दिया। फिर क्या था सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया। फैंस आरसीबी के साथ चीटिंग होने का आरोप लगाने लगे, लेकिन अब स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी क्लियर जानकारी दे दी है कि विराट आउट थे या नॉट आउट। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में कहा कि नियम के अनुसार विराट कोहली वास्तव में आउट थे। नियम कहता है कि कोई भी गेंद नो बॉल तभी होगी, जब गेंद स्टेपिंग क्रीज को पार करते समय कमर से ऊपर होगी।

स्टेपिंग क्रीज के पास कितनी है हाइट

स्टार स्पोर्ट्स ने आगे कहा कि विराट कोहली के केस में जब विराट ने गेंद को हिट किया, इस दौरान तो गेंद कमर से ऊपर थी, लेकिन जब गेंद स्टेपिंग क्रीज को पर कर रही थी, इस दौरान गेंद कमर से नीचे आ गई थी। स्टार स्पोर्ट्स ने एक फोटो ग्राफिक्स के माध्यम से समझने की कोशिश की है। इस ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि विराट की कमर की हाइट 1.04 मीटर है। दूसरी ओर स्टेपिंग क्रीज के पास गेंद की हाइट 0.92 मीटर थी। इस तरह स्टार स्पोर्ट्स ने भी हर्षित राणा की इस गेंद को फेयर बॉल बता दिया और कोहली को आउट करार दे दिया है।

 

इसे भी पढ़ें –

 

Exit mobile version