Friday, November 22, 2024
HomeNewsIPL 2024 : कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर नहीं विराट कोहली...

IPL 2024 : कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर नहीं विराट कोहली बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

IPL 2024 : कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर नहीं विराट कोहली बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय आपको बता दें , आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए।

IPL 2024 VIrat Kohli Record

IPL 2024 VIrat Kohli Record: आईपीएल 2024 के ओपनिंग मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए। इस तरह वह डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने दो आईपीएल टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे किए हैं। इससे पहले विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट ने 20 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी। आरसीबी की टीम यह मुकाबला हार गई थी।

RCB achievement against CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विराट कोहली के अब कुल 1006 रन हो चुके हैं। इससे पहले विराट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1030 रन बना चुके हैं। बात करें डेविड वॉर्नर की तो उन्होंने पंजाब किंग्स और केकेआर के खिलाफ एक-एक हजार रनों का आंकड़ा पार किया है। जहां पंजाब के खिलाफ वॉर्नर ने 1105 रन बनाए हैं, वहीं केकेआर के खिलाफ 1075 रन बना चुके हैं। डेविड वॉर्नर बीते दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं। उन्होंने पिछले सीजन में दिल्ली की टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट में बहुत अच्छा नहीं कर पाई थी। इस सीजन में वॉर्नर ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे जो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं।

शिखर और रोहित के नाम भी शामिल

अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं। इनमें शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाम शामिल हैं। हालांकि इन दोनों ने अभी तक एक-एक टीमों के खिलाफ ही यह कारनामा किया है। शिखर धवन ने जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 1057 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 1040 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि शिखर धवन इस साल एक बार फिर पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है।

रन खिलाड़ी किस टीम के खिलाफ
1105 डेविड वॉर्नर पीबीकेएस
1075 डेविड वॉर्नर केकेआर
1057 शिखर धवन सीएसके
1040 रोहित शर्मा केकेआर
1030 विराट कोहली डीसी
1006 विराट कोहली सीएसके
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments