Home Travels IPL 2024 : आईपीएल 2024 में RCB की टीम से बाहर हो...

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में RCB की टीम से बाहर हो जायेंगे ये दो दिग्गज, फ्रेंचाइजी ने लिया तगड़ा एक्शन

0
IPL 2024 : आईपीएल 2024 में RCB की टीम से बाहर हो जायेंगे ये दो दिग्गज, फ्रेंचाइजी ने लिया तगड़ा एक्शन

Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम ने आईपीएल 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. आरसीबी 2 दिग्गजों को अपनी टीम से बाहर करने जा रही है.

Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सकती है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव करने जा रहा है. फ्रेंचाइजी टीम डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ के अनुबंध की समीक्षा कर रही है.

आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी. वह प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी को अब नए कोच की तलाश है.

RCB की टीम उठाने जा रही बड़ी कदम

आरसीबी ने टीम डायरेक्टर माइक हेसन और कोच संजय बांगर के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया है. आरसीबी ने संकेत दिया कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उनके प्रदर्शन को गंभीरता से देखा जायेगा. फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, ‘आरसीबी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अब भी कायम है. टीम अब भी समीक्षा की प्रक्रिया से गुजर रही है. अगर कोई घोषणा होती है तो हम आपको बताएंगे.’ हेसन 2019 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और साइमन काटिच के आईपीएल 2022 से पहले निजी कारणों से हटने के बाद बांगड़ को यह जिम्मेदारी दी गई थी.

टीम इंडिया के भी कोच रहे हैं संजय बांगड़

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ 2014 से 2019 तक भारतीय मेंस टीम के बल्लेबाजी कोच थे. लेकिन वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद संजय बांगड़ को हटाकर विक्रम राठौड़ को नया बैटिंग कोच बना दिया गया था. संजय बांगड़ ने भारत के लिए 2001 से 2004 के बीच 12 टेस्ट और 15 वनडे इंटरनेशनल भी खेले हैं. माइक हेसन और संजय बांगड़ को आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का करीबी माना जाता है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी बदला अपना कोच

यह साफ नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हेड कोच के रूप में किसी विदेशी को चुनेगी या किसी भारतीय पर दांव खेलेगी. दूसरी ओर यह भी साफ नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) मौजूदा गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफिथ को हटाना चाहती है या नहीं.

आपको बता दें कि आईपीएल की टीमों ने भी पहले ही अपने कोचिंग सेट-अप में बदलाव करना शुरू कर दिया है. हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंडी फ्लावर को हेड कोच के पद से हटाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जस्टिन लैंगर को ये बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Read Also:  रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार किसानो का देगी बड़ा तोहफा! खाते में आंएगे सीधे 2000 रूपये

Exit mobile version