Home News IPL Playoffs Race: विराट कोहली या ऋषभ पंत में कौन बना पायेगा...

IPL Playoffs Race: विराट कोहली या ऋषभ पंत में कौन बना पायेगा IPL की Playoffs में जगह, जानिए क्या कहता है समीकरण

0
IPL Playoffs Race: विराट कोहली या ऋषभ पंत में कौन बना पायेगा IPL की Playoffs में जगह, जानिए क्या कहता है समीकरण

IPL Playoffs Race: विराट कोहली या ऋषभ पंत किसकी टीम किसपर पड़ेगी भारी बता दें कौन बना पायेगा IPL की Playoffs में जगह, अब बहुत ही रोमांचक हो गया है। आखिर क्या कहता है कि कौन होगा आईपीएल के Playoffs का हिस्सा। बता दें, आईपीएल प्लेऑफ्स की रेस में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ सनराइजर्स हैदराबाद भी है. ऐसे में कौन सी टीम कैसे पहुंचेगी Playoffs में आइये समीकरण के माध्यम से समझते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने पूरे रंग में है. इस आइपीएल सीजन 2024 में कई रिकॉर्ड बनें कई टूटे भी हैं. मौजूदा आईपीएल में रनों के मामलें में विराट कोहली 542 रनों के साथ सबसे आगे हैं तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह 18 विकेट अपने नाम कर सभी से आगे निकल गए हैं.

आइपीएल में इस बार खिलाड़ियों के बीच बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ मची है. हर खिलाड़ी का टारगेट आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाना और अपनी अपनी टीमों को मैच जिताना है. लेकिन इस बीच आईपीएल में प्लेऑफ्स की जंग बरकरार है. आइपीएल 2024 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं जिसमें से केवल टॉप 4 टीमों को ही प्लेऑफ्स में जगह मिल पाएगी.

IPL की Playoffs में कौन मारेगा बाजी? RCB या दिल्ली कैपिटल्स

आइपीएल 2024 प्लेऑफ्स की रेस में राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. दोनों ही टीमें अंक तालिका में नंबर 1 और 2 पर विराजमान हैं. दोनों ही टीमें 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक पर हैं. राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स के अभी भी 3 मैच बाकी हैं. ऐसे में एक मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ्स की दहलीज पार कर लेगी.

इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच प्लेऑफ्स के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. ये चारों टीमें 12–12 अंको के साथ अभी प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार है. वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रेस में आगे है क्योंकि टीम का नेट रन रेट बेहतर है. हैदराबाद चेन्नई और लखनऊ के अभी 3 मैच बाकी हैं, तीनों टीम अपने सभी मैच जीत कर 18 अंको तक पहुंचना चाहेगी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अभी 2 मैच बचें है और दिल्ली को अगर आगे बढ़ना है तो 2 में से 2 मैच जीतना अनिवार्य होगा.

प्लेऑफ्स का समीकरण क्या है

आइपीएल प्लेऑफ्स की शुरुआत 21 मई से होगी. आइपीएल अंक तालिका में जो टॉप 4 टीमें होंगी वे सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने के लिए आपस में टकराएंगी. हर टीम के आईपीएल में कुल 14-14 मैच होते हैं और हर जीत के साथ 2 अंक मिलते हैं. जिस भी टीम के 14 मैचों में सबसे ज्यादा अंक होते हैं, वे अंत में प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर जाती है. जब टीमों के समान अंक होते हैं ऐसे में फैसला नेट रन रेट से किया जाता है जिसका बेहतर रन रेट होता है वे टीम क्वालीफाई कर जाती है.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version