Friday, April 19, 2024
HomeNewsIPL Auction 2023: आईपीएल का ऑक्शन इस डेट को होना तय, ये...

IPL Auction 2023: आईपीएल का ऑक्शन इस डेट को होना तय, ये खिलाड़ी तोड़ेगें निलामी के सभी रिकॉर्ड

IPL Mini Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. नीलामी में भाग लेने के लिए इस बार दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. आईपीएल 2023 के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए आपको उन्हें क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं.

बेन स्टोक्स सबसे आगे

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजीज बेन स्टोक्स को अपने दल में शामिल करना चाहेंगी. पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भी उन पर दांव लगा सकती है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजीज बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए पानी तरह पैसा बहाएंगी. मौजूदा समय में बेन स्टोक्स गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी टीम को टी20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले साल 2019 में भी उन्होंनें अपनी टीम को 50 ओवर का विश्व कप जिताया था. स्टोक्स बैटिंग के अलावा बॉलिंग में भी कमाल करते हैं. इसलिए सभी फ्रेंचाइजीज की नजर उन पर होगी.

इऩ खिलाड़ियों पर भी बरसेगा पैसा

स्टोक्स के अलावा आईपीएल 2023 की नीलामी में शाकिब अल हसन, सैम करन, सिकंदर रजा, कैमरन ग्रीन, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ ऐसे क्रिकेटर हैं जिन पर ऑकशन के दौरान पैसे की बारिश हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं और अकेले दम मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. कैमरन ग्रीन और सिकंदर रजा भले ही आईपीएल में नए हों लेकिन बीते कुछ सयम से शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. उनके अलावा शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर ओडियन स्मिथ इन सबके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है. कुल मिलाकर ये सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल ऑक्शन में इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिक सकते हैं. Latest News! FIFA World Cup 2022 के सेमीफाइनल में मेसी के गोल पर अनन्या पांडेय और सानिया मिर्ज़ा समेत बड़ी हस्तियों ने बिखेरा जलवा, देखें वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments