IRCTC Tour Package: अगर आप जयपुर, खाटू श्याम, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी की सैर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके मतलब की है. दरअसल, रेलवे 5 जून, 2024 से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. अगर आप इस यात्रा में रुचि रखते हैं तो यहां जानिए इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.
भोपाल. भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) देश-विदेश की अलग-अलग पर्यटक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों की भी टूर पैकेज संचालित करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी की तरफ से उत्तर भारत के धार्मिक स्थलों की सैर कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) की शुरुआत होने जा रही है. इस पैकेज में आपको जयपुर, खाटू श्याम, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णो देवी घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआती किराया मात्र 18,110 रुपये है.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आईआरसीटीसी का ये पैकेज 11 दिन और 10 रातों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इस आध्यात्मिक रेल सफर की शुरुआत 5 जून को भोपाल से होगी और 15 जून को वापस भोपाल लौटेगी.
Join us for the unforgettable ‘Uttar Darshan Yatra with Khatushyam Ji Darshan’ on Bharat Gaurav Tourist Train , spanning 10 Nights and 11 Days, starting from Bhopal on 05.06.2024.
Enjoy the comfort and convenience of confirmed train tickets in 2AC, 3AC, and Non-AC Sleeper Class… pic.twitter.com/sbj4JDE37v
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 1, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- Uttar Darshan Yatra with Khatushyam ji Darshan (WZBG18)
- कितने दिन का होगा टूर- 10 रात और 11 दिन
- प्रस्थान करने की तारीख- 5 जून, 2024
- मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवल मोड- ट्रेन
- बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़ और कोटा
कितना होगा किराया?
आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं. अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 18,110 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 28,650 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, कंफर्ट कैटेगरी (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 37,500 रुपये खर्च करने होंगे.