IRCTC Tour Package: ‘श्री राम जानकी यात्रा’ पैकेज के तहत आईआरसीटी भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिए पर्यटकों को भगवान राम और माता सीता से जुड़े धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगा. ये ट्रेन 5 अप्रैल को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटक अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक जाएंगे.
IRCTC Tour Package: भारतीय समाज के रग-रग में बसने वाले भगवान राम और माता सीता के भक्तों को अब भारतीय रेल खास तोहफा देने जा रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अयोध्या से लेकर चित्रकूट की सैर कराने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. यात्रा में आपको अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट घूमने का मौका मिलेगा.
अयोध्या से चित्रकूट की ये यात्रा 9 रातों और 10 दिनों की होगी. यात्री आईआरसीटीसी की साइट पर इसके लिए पूरा टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. ये ट्रेन 5 अगस्त, 2024 को दिल्ली से रवाना होगी. वहीं इस ट्रेन में एक बार में 150 यात्री सफर कर सकेंगे. इस यात्रा में इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव चित्रकूट होगा. चित्रकूट से चलकर ये ट्रेन 10वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. पैकेज की शुरुआत 45,620 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Shri Ram Janaki Yatra (CDBG17)
डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट
बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग प्वाइंट- दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर
कितने दिन का होगा टूर- 9 रात और 10 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 5 अगस्त, 2024
करें इन तीर्थ स्थलों की यात्रा
- अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, गुप्तार घाट, राम की पैड़ी
- नंदीग्राम: भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड
- जनकपुर (नेपाल): श्री जानकी मंदिर, राम सीता विवाह मंडप, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड और गंगा सागर झील
- सीतामढी (बिहार): जानकी मंदिर और पुनौरा धाम
- बक्सर: राम रेखा घाट और रामेश्वर नाथ मंदिर.
- वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर और गंगा आरती
- सीतामढी (उत्तर प्रदेश): सीता समाहित स्थल (सीता माता मंदिर)
- प्रयागराज: त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम
- श्रृंगवेरपुर: श्रृंगी ऋषि मंदिर
- चित्रकूट: गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसूया मंदिर