पिछले कुछ हफ्तों से BSNL टेलीकॉम इंडस्ट्री में खूब चर्चा में है, खासतौर पर जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं. BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान्स और तेजी से बढ़ते 4G और 5G नेटवर्क की वजह से लोग इसकी काफी चर्चा कर रहे हैं. अब तो खबरें आ रही हैं कि BSNL अपना 5G स्मार्टफोन भी लाने वाली है जिसमें 200MP का कैमरा होगा. इस पर BSNL ने रिएक्ट किया है और ट्वीट भी किया है.
आग की तरह फैली खबर
सोशल मीडिया पर बिना सच पता किए खबरें बहुत तेजी से फैलती हैं, इसी तरह BSNL के 200MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले 5G फोन की खबर भी तेजी से फैली. कहा जा रहा है कि BSNL इस फोन को बनाने के लिए टाटा कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है. इस फोन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें 200MP कैमरा और 5G का जिक्र है.
BSNL ने बताया Fake News
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के आने वाले 5G फोन के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाहें फैल रही थीं. इस पर BSNL ने ट्विटर पर साफ किया कि ये सब गलत खबरें हैं और कंपनी ऐसा कोई फोन नहीं बना रही है जिसमें 200MP का कैमरा हो. BSNL ने लोगों को सावधान रहने की भी अपील की और कहा कि कोई भी उनसे धोखाधड़ी न कर ले.
Don’t fall for #FakeNews! 🚫
Get real updates from our official website https://t.co/kvXWJQYHLt#BSNL #FactCheck #FakeNewsAlert pic.twitter.com/NuEKzkXGeH
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 9, 2024
कहा- धोखे से रहें सावधान
BSNL ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कहा कि कंपनी ने इस तरह का कोई स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना नहीं बनाई है और लोगों को इस तरह के धोखे से सावधान रहना चाहिए जिसमें उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. कंपनी ने लोगों से कहा कि वो सिर्फ ऑफिशियल जानकारी पर ही भरोसा करें.
Read Also:
- IMD Alert: बड़ी खबर! 17 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
- Jio Affordable 2.5B Plan : मुकेश अंबानी ने Jio यूजर को दी खुशखबरी मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा , जानिए प्लान कीमत
- ITR Refund: बड़ी खबर! ITR Filing के बाद भी नहीं आया रिफंड, अब क्या करें?