Sunday, September 8, 2024
HomeSportsVirat Kohli के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन? जानिए कौन सा है...

Virat Kohli के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन? जानिए कौन सा है रिकॉर्ड

Virat Kohli Record Rohit Sharma Babar Azam: मॉर्डन क्रिकेट में विराट कोहली लिमिडेट ओवर क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में एक हैं. खासतौर पर वनडे में कोहली को टक्कर देने वाले बल्लेबाजों की संख्या काफी कम है. कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. समय के साथ रिकॉर्ड से उनका रिश्ता काफी गहरा होता चला गया. अविराट के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना काफी मुश्किल है.

कोहली ने तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड

कोहली ने वनडे में 295 मैच खेले हैं. इस दौरान 283 पारियों में 13906 रन बनाए हैं. कोहली का औसत 58.18 का रहा है. विराट ने 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था.

विराट के नाम यह खास रिकॉर्ड

वनडे फॉर्मेट में विराट के नाम लगातार 100 पारियां खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस मामले में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के वनडे-टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा हैं. कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी हैं. उन्होंने 2014 से 2019 के लगातार 100 मैच खेलकर 5834 रन बनाए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने 2014 से लेकर 2020 तक लगातार 100 पारियों में 5688 रन बनाए थे.

डिविलियर्स-बाबर टॉप-5 में शामिल

विराट और रोहित के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स हैं. आरसीबी के लिए आईपीएल में खेल चुके डिविलियर्स ने 2009 से 2015 लगातार 100 वनडे मैच में 5654 रन बनाए थे. उनके साथी हाशिम अमला ने 2008 से 2015 तक लगातार 100 वनडे मैच खेलकर 5388 रन बनाए थे. पाकिस्तान के बाबर आजम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 2015 से 2023 तक 100 वनडे मैचों में 5279 रन बनाए थे.

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments