Raksha Bandhan Gift : क्या आपको भी एक मैसेज मिला है जिसमें कहा गया है कि सरकार तीन महीने का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज दे रही है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए. यह एक फर्जी मैसेज है जो लोगों को धोखा देने के लिए ऑनलाइन फैलाया जा रहा है. ट्विटर पर PIB फैक्ट चेक ने बताया है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नाम से एक फर्जी मैसेज घूम रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ने की वजह से मुफ्त रिचार्ज दिया जा रहा है.
ये फेक मैसेज हो रहा वायरल
‘बधाई हो! आपको तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज मिला है. इसमें 200GB का बहुत तेज 4G/5G डेटा और बिना किसी सीमा के कॉल करने की सुविधा है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ने की वजह से यह तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रहा है. यह ऑफर 31 जुलाई तक ही मान्य है.’
A message circulating with a link, allegedly from TRAI, claims to offer free mobile recharge to all Indian citizens#PIBFactCheck
❌ This message is #Fake
✅ @TRAI is not providing any free recharge
✅ Be cautious! Do not click on such links pic.twitter.com/undk03sycr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 24, 2024
PIB ने बताया Fake
दिलचस्प बात यह है कि मैसेज में कहा गया है कि यह ऑफर 31 जुलाई तक ही मान्य है ताकि लोगों को जल्दी से फैसला लेने के लिए उकसाया जा सके. PIB फैक्ट चेक ने इसे फर्जी मैसेज बताया है और कहा है कि TRAI कोई भी मुफ्त मोबाइल रिचार्ज नहीं दे रहा है.
एक्स पर किया ट्वीट
एक मैसेज जिसमें TRAI का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है, लोगों को मुफ्त मोबाइल रिचार्ज देने का झांसा दे रहा है. यह मैसेज बिल्कुल झूठा है. TRAI किसी भी तरह का मुफ्त रिचार्ज नहीं दे रहा है. सावधान रहें और ऐसे लिंक पर क्लिक न करें. यह PIB फैक्ट चेक का कहना है.
क्या करना चाहिए?
अपने आप को सुरक्षित रखने और इन तरह के धोखे में न फंसने के लिए, व्हाट्सएप, एसएमएस या किसी अन्य माध्यम से मिले ऐसे मैसेज से दूर रहना सबसे अच्छा है. यह भी सलाह दी जाती है कि आप ऑफर की पुष्टि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल नंबर को केवल सही वेबसाइटों से ही रिचार्ज करें.
Read Also:
- मैच से पहले ही डरपोक बनी श्रीलंका बदल दिया स्क्वाड, यहाँ देखिये नया स्क्वाड
- Best Foods For Liver : 5 सबसे बेहतरीन फूड्स जो लीवर को बनाएंगे मजबूत डाइटीशियन ने बताये नाम, यहाँ जानिए
- Jio और Airtel यूजर्स की बोलती बंद; 365 दिन तक मिल रहा ‘सबकुछ Free’! आप भी जान लीजिये