Friday, May 17, 2024
HomeNewsटी-20 विश्वकप 2024 में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की जगह...

टी-20 विश्वकप 2024 में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की जगह पक्की? ऋषभ पंत बाहर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए जल्‍द ही भारतीय टीम की घोषणा होगी। खबरों की मानें तो संजू सैमसन विकेटकीपर बैटर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा। संजू सैमसन के कारण केएल राहुल और ईशान किशन की जगह खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारत के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं। बता दें कि 1 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होगा।

दिसंबर 2022 में गंभीर कार एक्‍सीडेंट के बाद इस साल आईपीएल के जरिये प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल और मुंबई इंडियंस के स्‍टार ईशान किशन भी विकेटकीपर बल्‍लेबाज के लिए दावेदारों में शामिल हैं।

सैमसन इस समय गजब के फॉर्म में हैं। उन्‍होंने आईपीएल 2024 में 77 की औसत और 161.08 के स्‍ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। सैमसन ऑरेंज कैप की लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। केएल राहुल 42 की औसत और करीब 144 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 378 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप लिस्‍ट में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं। राहुल ने चार अर्धशतक जमाए हैं।

पंत-राहुल पर लटकी तलवार

ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में छठे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 10 मैचों में 46.37 की औसत और 160.60 के स्‍ट्राइक रेट से 371 रन बनाए। उन्‍होंने तीन अर्धशतक जमाए। किशन का प्रदर्शन अब तक अच्‍छा नहीं रहा है। किशन ने 9 मैचों में 23.55 की औसत और 165.62 के स्‍ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन का विकेटकीपर के रूप में चुना जाना तय है। वह रेस में सबसे आगे हैं। यह भी जानकारी मिली है कि टीम चयन में आईपीएल का फॉर्म बड़ी भूमिका नहीं निभाएगा। प्रबंधन और चयनकर्ता मयंक यादव को लेकर काफी उत्‍साहित थे, लेकिन वो चोट से ठीक होने में जुटे हुए हैं और इसलिए उनके चुने जाने की संभावना मुश्किल है।

अगर भारतीय टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों का सेलेक्‍शन हुआ तो केएल राहुल और ईशान किशन का पत्‍ता कट सकता है। भारतीय चयनकर्ताओं के लिए विकेटकीपर बल्‍लेबाज का सेलेक्‍शन करना बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments