Home News ईशान किशन बने टीम इंडिया के लिए हार का कारण, जानिए क्या...

ईशान किशन बने टीम इंडिया के लिए हार का कारण, जानिए क्या दूसरे T20 मैच में होंगे टीम का हिस्सा

0
ईशान किशन बने टीम इंडिया के लिए हार का कारण, जानिए क्या दूसरे T20 मैच में होंगे टीम का हिस्सा

Ishan Kishan : ईशान किशन। टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज। जो इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज में हैं। जब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली गई तो उसमें वे बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज खेले, इसके बाद वनडे सीरीज के भी सभी तीन मैच खेलते हुए नजर आए और अब जब टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो गई है तो वे वहां भी सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिख रहे हैं। वनडे सीरीज के तीनों मैच में ईशान किशन ने पारी का आगाज किया और हर मैच में अर्धशतक जमाया, इसके साथ ही भारत के उन चुनिंदा प्‍लेयर्स में शुमार हो गए, जिन्‍होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज के सारे मैचों में 50 से ज्‍यादा रन बनाए।

लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में वे फिर फ्लॉप रहे। खास बात ये है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब ईशान किशन टी20 में सस्‍ते में आउट हो गए हों, इससे पहले भी लगातार ऐसा होता आ रहा है, जो न केवल ईशान किशन के लिए बल्कि टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब है।

ईशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल में पिछली 15 पारियों से नहीं लगाया है अर्धशतक

ईशान किशन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में नौ बॉल पर छह रन बनाए और इसमें केवल एक ही चौका शामिल था। लेकिन टेंशन की बात ये है कि वे इससे पहले जिन 15 टी20 इंटरनेशनल पारियों में बल्‍लेबाजी के लिए उतरे हैं तो 50 के आंकड़े को पार नहीं कर पाए हैं। आखिरी बार जब ईशान किशन के बल्‍ले से इस फॉर्मेट में अर्धशतक आया था, तब तारीख 14 जून 2022 की थी और विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला जा रहा था। उसके बाद से अब तक उनके बल्‍ले से अर्धशतक नहीं आया है। इतना ही नहीं, वे सात मैचों में तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। ये देखकर चिंता होना लाजिमी है।

ईशान किशन ने वनडे में लगातार लगाए तीन अर्धशतक, लेकिन शतक में नहीं कर पाए तब्‍दील

ईशान किशन ने इसी दौरे पर जब वनडे सीरीज में बल्‍लेबाजी की तो हर मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन करीब करीब हर बार उन्‍हें जीवनदान मिला। यानी ये पारियों उनकी बेदाग नहीं थीं। कैच ड्रॉप से ही वे अपना अर्धशतक पूरा कर पाए। हालांकि आखिर में यही देखा जाता है कि खिलाड़ी ने रन कितने बनाए, इसमें वे पास हो गए हैं और अब तो उन्‍हें वनडे विश्‍व कप 2023 के स्‍क्‍वाड में शामिल होने का दावेदार भी माना जा रहा है।

ये बात सही है कि आने वाला विश्‍व कप वनडे फॉर्मेट पर होगा और वहां पर उनके आंकड़े ठीकठाक हैं, लेकिन हमने आपको इंडिया टीवी पर ही पहले भी बताया था कि ईशान किशन अपने अर्धशतक को शतक में तब्‍दील नहीं कर पा रहे हैं। उनके ज्‍यादातर रन पावरप्‍ले में आते हैं, जब फील्‍ड अंदर ज्‍यादा होती है, लेकिन जैसे ही फील्‍ड खुलती है, वे अपना विकेट गवां बैठते हैं। ये भी एक टेंशन का विषय हो सकता है। हालांकि अभी इस सीरीज में चार मैच और बाकी हैं। पूरी संभावना है कि वे इस सीरीज के बाकी मैच भी खेलते हुए नजर आएंगे, ऐसे में देखना होगा कि आने वाले मैचों में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

तिलक वर्मा ने आते ही मचाया गदर, छक्‍के से किया पारी का आगाज

इस बीच इस सीरीज के पहले मैच में एक और भारतीय खिलाड़ी ने डेब्‍यू किया, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, वे हैं तिलक वर्मा। मुंबई इंडियंस के और भी बल्‍लेबाजों की तरह तिलक वर्मा ने भी अपना पहला रन जो स्‍कोर किया, वो छक्‍के से आया। इससे पहले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भी ऐसा ही कर चुके हैं।

तिलक वर्मा पिछले कई साल से लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, इसके बाद उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खुले हैं। अगर वे इस सीरीज के मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं तो आगे के लिए भी वे इस टीम से खेलते रह सकते हैं। फिलहाल वे इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। नंबर चार पर खेलने के लिए उतरे तिलक वर्मा ने 22 गेंद पर 39 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्‍के शामिल रहे।

Read Also: तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में असंभव कैच पकड़कर, उड़ायी दिग्गज खिलाड़ियों की नींद, देखें वीडियो

Exit mobile version