Home News तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में असंभव कैच पकड़कर, उड़ायी दिग्गज...

तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में असंभव कैच पकड़कर, उड़ायी दिग्गज खिलाड़ियों की नींद, देखें वीडियो

0
तिलक वर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू मैच में असंभव कैच पकड़कर, उड़ायी दिग्गज खिलाड़ियों की नींद, देखें वीडियो

Tilak Verma video : भारतीय टीम के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दो धाकड़ खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। मुकेश कुमार ने जहां टेस्ट और वनडे के बाद टी20 में भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में धमाल मचाने के बाद तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए भी यादगार आगाज किया। इस मैच में टीम इंडिया हारी जरूर लेकिन इन दो खिलाड़ियों ने जरूर टीम मैनेजमेंट को राहत की सांस लेने का मौका दिया। तिलक ने पहले फील्ड पर कमाल करते हुए दो शानदार कैच पकड़े। उसके बाद बल्लेबाजी में आते ही दूसरी गेंद से उन्होंने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। उन्होंने छक्के के साथ अपना इंटरनेशनल रनों का खाता खोला। | Tilak Verma six video | Tilak Verma catch video

आईपीएल से मिला टीम इंडिया का टिकट

20 वर्षीय तिलक वर्मा ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में खासा प्रभावित किया था। साल 2022 में 1.7 करोड़ की कीमत पर मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। उस सीजन जब मुंबई की टीम का कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं था, उस वक्त अकेले तिलक वर्मा ने पूरे सीजन में 14 मैच खेलते हुए दो अर्धशतकों की बदौलत 397 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 131 से ऊपर का था और औसत करीब 36 की थी। इसके बाद साल 2023 में तिलक ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा और 11 मैचों में 343 रन बना दिए। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 164 से ऊपर का हो गया था। यही वजह थी कि इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री करते हुए कमाल का आगाज किया।

तिलक वर्मा ने छक्के से खोला खाता

तिलक वर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की दूसरी गेंद पर ही अल्जारी जोसेफ के ऊपर शानदार छक्का लगाया और अपना खाता खोला। इसके बाद अगली गेंद को भी उन्होंने छक्के के लिए सीधे सीमा रेखा से बाहर पहुंचा दिया। उन्होंने 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल थे। टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।

टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में सबसे ज्यादा रन (भारत)

  • अजिंक्य रहाणे- 61 रन (vs इंग्लैंड, 2011)
  • ईशान किशन- 56 रन (vs इंग्लैंड, 2021)
  • मुरली विजय- 48 रन (vs साउथ अफ्रीका, 2010)
  • सुब्रमण्यम बद्रीनाथ- 43 रन (vs वेस्टइंडीज, 2011)
  • तिलक वर्मा- 39 रन (vs वेस्टइंडीज, 2023)

Read Also:  Jio लगातार अपनी टेक्नोलॉजी में कर रहा है बदलाव! 5G नेटवर्क, टेस्टिंग के लिए सरकार को लिखा लेटर, जल्द ही हर शहर…………………सर्विस

Exit mobile version