Tuesday, May 7, 2024
HomeNews“सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर करना नामुमकिन…” सूर्यकुमार यादव को लेकर...

“सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर करना नामुमकिन…” सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा कहा वनडे वर्ल्डकप भी खेलेंगे सूर्या

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही एकदिवसीय मुकाबले में बेहद निराशाजनक रहा है। सूर्या को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद कंगारू चटीम के विरूध्द लगातार मौके दिए जा रहे हैं।

लेकिन, वह है कि इन मौको को ठीक ढ़ंग से भुना नहीं पा रहे है। मुंबई और विशाखापट्टनम में खेले गए दोनों ही मुकबलो में सूर्या बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हुए। इसके बाद उनकी टीम में जगह को लेकर लगातार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्या की तरफदारी करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Points Table Big Changes: लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद आरसीबी ने Points Table में किया बड़ा उलटफेर

सूर्या को मौका देना Rohit Sharma की मजबूरी

भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार फॉर्म को वनडे क्रिकेट में नहीं दिखा पा रहे है। वह एकदिवसीय क्रिकेट की 16 पारियो में से किसी में भी एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए है।

ऐसे में उनका सर्वाधिक स्कोर भी 34 रन है। जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद हिटमैन (Rohit Sharma) ने कहा कि,

“हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है। उसकी जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे। उसने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके मिलेंगे।

’ उसे पता है कि उसे वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं कह चुका कि क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिये कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिये गए।”

इसे भी पढ़ें – RCB vs LSG: “केएल राहुल की गैर मौजूदगी की वजह से RCB ने चटायी धूल” कृणाल पांड्या ने किया शॉक्ड कर देने वाला खुलाशा

लगातार देना होगा सूर्या को मौका- Rohit Sharma

सूर्यकुमार यादव का हालिया एकदिवसीय फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। वह किसी भी मैच में खाता भी नहीं खोल पा रहे है जिसका खामियाजा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार कर चुकाना पड़ा है।

वह पहले और दोनों ही मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने का तरीका दोनों ही मैच में एक जैसा था। इस पर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,

“पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गया लेकिन उसे सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके। अभी उसे किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है। टीम प्रबंधन का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वह सहज नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे। अभी हम उस रास्ते पर नहीं हैं।”

“गौरतलब है कि सूर्या ने एकदिवसीय मैचो की 9 पारियो में उनके बल्ले से केवल 120 रन ही आए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है।”

इसे भी पढ़ें – MI vs RR: “सूर्यकुमार यादव” नहीं टिम डेविड बने मुंबई इंडियंस के संकटमोचन नामुमकिन जीत को बनाया मुमकिन

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments