Home News जय शाह ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, एशिया कप खेलने से...

जय शाह ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, एशिया कप खेलने से साफ़ किया इंकार

0
जय शाह ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, एशिया कप खेलने से साफ़ किया इंकार

एशिया कप 2023:  कुछ महीनों मे एशिया कप(ASIA CUP) का आयोजन होने वाला है लेकिन इसको लेकर बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एशिया कप के वेन्यू को लेकर खेल जगत का माहौल गरम दिख रहा है।

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन बीसीसीआई(BCCI) ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से माना कर दिया है। वहीं पाकिस्तान भी अपनी जिद पर अड़ा रहा लेकिन जब पाकिस्तान के हाथ से मौका छीनता दिखा तो उसने बीसीसीआई और एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के सामने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा जिस पर अब बीसीसीआई का बयान आया है।

इसे भी पढ़ें – “राहुल और रोहित टी20 विश्व कप के हार के दोषी हैं ” दिनेश कार्तिक के इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

एशिया कप के लिए BCCI ने हाइब्रिड मॉडल को किया इनकार

इस बार का आईपीएल(IPL) का फाइनल काफी खास था क्योंकि इस बार आईपीएल(IPL) के फाइनल के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। जिसमे एशिया कप(ASIA CUP) के वेन्यू को लेकर चर्चा होनी थी।

लेकिन ये बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाया क्योंकि बीसीसीआई(BCCI) आगामी एशिया कप के लिए पीसीबी(PCB) की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को नकार दिया। जिसका मतलब यह हैं कि BCCI के सचिव जय शाह पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने वहां खेलने से पीसीबी को साफ़ मना कर दिया हैं।

28 मई को आईपीएल के फाइनल के दौरान एसीसी के मीटिंग मे बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के अध्यक्ष को आना था। लेकिन इसमे सिर्फ दो ही देश के प्रतिनिधि आए जबकि बांग्लादेश के प्रतिनिधि किसी पारिवारिक कारण से बैठक मे शामिल नहीं हो पाए।

इसे भी पढ़ें – WTC final : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के इस खूंखार गेंदबाज की चमकी किस्मत, मुकाबले से पहले फिट हुआ आग उगलने वाला गेंदबाज

एसीसी मेम्बर ने एशिया कप के मुद्दों पर दिया बयान

एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेम्बर एनडीटीवी से बात करते हुए की मुद्दों पर बातें की, उन्होंने बयान देते हुए कहा – “श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पहले ही पीसीबी को बता दिया है कि उन्हें पाकिस्तान में अपने खेल खेलने में कोई समस्या नहीं है।

लेकिन भारत हाइब्रिड मॉडल का समर्थन करने का राजी नहीं है। अब भी बातचीत का जरिया नहीं टूटा है, लेकिन अंतिम निर्णय होगा केवल एसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा, जिसे जय (शाह) को बुलाना होगा। “

लेकिन जब एसीसी बोर्ड के सदस्य से यह भी पूछा गया कि क्या आगामी बैठक में हाइब्रिड मॉडल को वोट के लिए रखा जा सकता है, उस पर उन्होंने कहा, “बीच का समाधान होना चाहिए क्योंकि आप इस हाइब्रिड मॉडल को वोट नहीं दे सकते।

मेरा मतलब है, अगर छह देश टूर्नामेंट खेल रहे हैं, तो उन 19 अन्य देशों का क्या अधिकार है जो टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे? जब उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं होगी तो वे किस आधार पर मतदान करेंगे?”

इसे भी पढ़ें – अवनीत कौर ने क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें, इंटरनेट पर मच गया धमाल

Exit mobile version