Home News Jamal’s bowling video : आमिर जमाल की बॉलिंग का वीडियो देख आपके...

Jamal’s bowling video : आमिर जमाल की बॉलिंग का वीडियो देख आपके उड़ जायेंगे होश, फैंस बोले- “इंटरनेशनल मैच में ऐसा भी होता है”, देखें वीडियो

0
Jamal's bowling video : आमिर जमाल की बॉलिंग का वीडियो देख आपके उड़ जायेंगे होश, फैंस बोले- "इंटरनेशनल मैच में ऐसा भी होता है", देखें वीडियो

Jamal’s bowling video : आमिर जमाल की बॉलिंग का वीडियो देख आपके उड़ जायेंगे होश, आपको बता दें फैंस ने इस सावल उठाया है बोले क्या – “इंटरनेशनल मैच में ऐसा भी होता है” , अगर ऐसा होता है तो मैच में टाइम का मैनेजमेंट कहाँ है? ये सवाल फैंस कर रहे हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल के लिए ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा दौरा अभी तक यादगार रहा है। जमाल ने इस दौरे पर बैट और बॉल दोनों से कमाल किया है और काफी मस्ती भरे अंदाज में खेलते दिखे हैं।

Australia vs Pakistan तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बारिश के चलते महज 46 ओवर का ही खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर में छह पर से आगे खेलते हुए 47 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 23 रन बनाकर जबकि स्टीव स्मिथ छह रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।

खेल खत्म होने से पहले आमिर जमाल ने मार्नस लाबुशेन के साथ मजे…

दिन का खेल खत्म होने से पहले आमिर जमाल ने मार्नस लाबुशेन के साथ मजे लिए। आमिर जमाल बिना गेंद लिए ही गेंदबाजी करने के लिए दौड़ पड़े। दरअसल जमाल के हाथ में गेंद नहीं थी, लेकिन उन्होंने रन-अप कुछ ऐसे लिया, मानो उनके हाथ में गेंद हो। वो दौड़कर आए और इस दौरान मार्नस लाबुशेन गार्ड लेकर गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। गेंद रिलीज करने से ठीक पहले जमाल ने अपने दोनों हाथ खोल दिए, जिसमें गेंद थी ही नहीं।

 Read Also: अगर ऐसा हुआ तो “केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच हार जायेगी टीम इंडिया”, आकाश चोपड़ा बतायी हार की जड़

जमाल यहां पर बैटर के साथ माइंडगेम खेल रहे हैं और चाह रहे थे

ऐसा लग रहा था कि जमाल यहां पर बैटर के साथ माइंडगेम खेल रहे हैं और चाह रहे थे ये देखना कि लाबुशेन किस तरह की गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। इस मैच में जमाल ने पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से 82 रनों की यादगार पारी खेली थी। नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में यह किसी भी पाकिस्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था।

पाकिस्तान ने पहली पारी में…

पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए हैं, जिसमें जमाल के 82 रनों के साथ-साथ मोहम्मद रिजवान की 88 रनों की पारी भी शामिल है। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 34 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा 47 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए अभी तक एक विकेट सलमान आगा ने जबकि एक विकेट आमिर जमाल ने लिया है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी पाकिस्तान से 197 रन पीछे है, लेकिन अभी उसके आठ विकेट बचे हुए हैं।

 Read Also: ICC टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर में सूर्यकुमार यादव किस पोजीशन पर, यहाँ चेक करें

Exit mobile version