Jasprit Bumrah video : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते 2022 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी कई अहम मौकों पर खली है. अब बुमराह की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. इस बार जसप्रीत बुमराह ने खुद टीम इंडिया के और अपने फैंस को ये अपडेट दिया है. दरअसल जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में बुमराह मैदान पर गेंदबाजी और फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे है. बुमराह को इस दौरान काफी ज्यादा खुश भी देखा जा सकता है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद जसप्रीत बुमराह के टीम में वापसी के संकेत मिलते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड वर्ल्डकप 2023 में टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सारीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. बुमराह की कमी टीम इंडिया को 2022 में हुए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में खली थी.
मंगलवार को जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कई फोटोज को मिलाकर बनाया गया है जिसमें बुमराह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से ये भी संदेश मिलता है कि वो अच्छे से रिकवर हो गए हैं और वापसी के लिए लगभग तैयार हैं. बुमराह इस वक्त एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे है.
भारत की टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बुमराह के खेलने की उम्मीद कर रही है. बुमराह ने अपनी पीठी की सर्जरी के बाद से एनसीए में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था. बुमराह पहले 4 से पांच ओवर और अब 8 से 10 ओवर तक गेंदबाज कर रहे हैं.