Jasprit Bumrah: पीठ की चोट के वजह से लगभग एक साल से बाहर चल भारतीय तेज गेंदबाज की वापसी कब होगी यह पता चल गया है. दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काॅमेंट्री कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस बात का खुलासा कर दिया है.
आयरलैंड के खिलाफ होगी जसप्रीत बुमराह की वापसी | Jasprit Bumrah will return against Ireland
पिछले साल अंतिम बार जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. उस समय पूरी तरफ फिट नही लग रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस सीरीज में खेलने के वजह से उनकी पुरानी पीठ की चोट उभर गई और उस सीरीज से बाहर हो गए.
इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान की हुई छुट्टी, अब सिर्फ इन 4 देशों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
चोट इतनी गंभीर थी कि बुमराह पहले एशिया कप से बाहर हुए और फिर टी-20 विश्व कप से. उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में वापसी करेंगे लेकिन वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के से भी बाहर हो गए थे. अब उनके वापसी की खबर राहत भरी है.
Dinesh Karthik in the commentary mentioned "Bumrah is trying to come back through Ireland T20 series".
Good news for Team India for the World Cup. pic.twitter.com/EuHS2d3odx
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 10, 2023
कैसा है बुमराह का रिकार्ड | How is Bumrah’s record
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो बुमराह ने भारत के लिए सिर्फ 30 टेस्ट मैच खेला है जिसमे उनके नाम 128 विकेट दर्ज है. यानी हर टेस्ट में वह चार या चार से अधिक विकेट लेते हैं. वही एकदिवसीय(ODI) क्रिकेट में बुमराह ने अब तक भारत के लिए 72 वनडे(ODI) मैच खेला है जिसमे उनके नाम 121 विकेट दर्ज है. टी-20 इंटरनेशनल की बात करे तो बुमराह के नाम 60 मैच में 70 विकेट दर्ज है.
WTC FINAL में बुमराह को मिस कर रहा है पूरा देश | Whole country is missing Bumrah in WTC FINAL
बुमराह(Bumrah) ऐसे मौको पर विकेट लेते थे जब टीम को बेहद जरूरत होती थी. इसलिए इस वक्त बुमराह की कमी ज्यादा महसूस हो रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस वक्त इंग्लैंड में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की गेंदबाजी अब तक बहुत साधारण रहा है जिसके वजह से पूरा भारत बुमराह को मिस कर रहा है.
इसे भी पढ़ें – Janhvi Kapoor: ब्लेक कलर की ड्रेस में जाह्नवी कपूर का दिखा हॉट लुक, झील किनारे दिखाया सेक्सी फिगर