Tuesday, April 30, 2024
HomeNewsWTC Final 2023: विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया चौंकाने...

WTC Final 2023: विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा, “कोहली से होने चाहिये तीखे सवाल”

WTC Final 2023: कोहली के शॉट चयन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा,‘‘यह खराब शॉट था. कोहली से इसके बारे में पूछा जाना चाहिये. वह इतना बोलता रहता है कि मैच जीतने के लिये लंबी पारी की जरूरत होती है. आप कैसे लंबी पारी खेलेगा जब आफ स्टम्प से इतनी बाहर जाती गेंद खेलोगे.’’

लंदन: आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में आसानी से घुटने टेकने वाली भारतीय टीम (Team India) पर बरसते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि बल्लेबाजी शर्मनाक थी. आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर खिताब जीता.

इसे भी पढ़ें – Jasprit Bumrah: वनडे वर्ल्ड कप से पहले होगी जसप्रीत बुमराह की इस सीरीज में एंट्री, आग उगलती गेंद से बल्लेबाजों के लिए बनेंगे खतरा

गावस्कर ने कहा,

गावस्कर ने कहा,‘‘बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही. आखिरी दिन तो बिल्कुल शर्मनाक प्रदर्शन था. खासकर शॉट्स का चयन. चेतेश्वर पुजारा ने कल बेहद खराब शॉट खेले जबकि उससे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती.’’

उन्होंने कहा,

‘‘शायद कोई उसके दिमाग में घुसकर स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट चिल्ला रहा होगा. एक सत्र भी आप नहीं खेल सके. एक सत्र में आठ विकेट.’’ कोहली के विकेट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह बहुत ही औसत शॉट था. आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद वह तब तक छोड़ रहा था. शायद उसे लगा कि अर्धशतक पूरा करने के लिये एक रन चाहिये. जब आप किसी उपलब्धि के करीब होते हैं तो ऐसा होता है.’’

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब इन 4 देशों के बीच खेला जाएगा एशिया कप

गावस्कर ने कहा,

‘‘जडेजा के साथ भी हुआ. उसने ऐसी गेंद खेली जो उसे नहीं खेलनी चाहिये थी. रहाणे के साथ भी ऐसा हुआ. अचानक सभी को ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत थी क्योंकि उन्हें निजी उपलब्धि के बारे में पता था.’’

कोहली के शॉट चयन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा,‘‘यह खराब शॉट था. कोहली से इसके बारे में पूछा जाना चाहिये. वह इतना बोलता रहता है कि मैच जीतने के लिये लंबी पारी की जरूरत होती है. आप कैसे लंबी पारी खेलेगा जब आफ स्टम्प से इतनी बाहर जाती गेंद खेलोगे.’’

इसे भी पढ़ें – International Yoga Day 2023: क्या आप जानते हैं? “विश्व योग दिवस” कब और क्यों मनाया जाता है ?

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments