Friday, April 19, 2024
HomeNewsJasprit Bumrah's surgery successful: टीम इंडिया के लिए अचानक आयी बड़ी...

Jasprit Bumrah’s surgery successful: टीम इंडिया के लिए अचानक आयी बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की इस सीरीज के दौरान वापसी तय

Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं। वह सितंबर 2022 के बाद ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

इसी वजह से वह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भाग नहीं ले पाए थे। अब उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, उनकी पीठ की सफल सर्जरी हो चुकी है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट हैं, जिससे उनके टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बंधी है।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए खतरा, पॉइंट टेबल दो मैच खेलने बाद भी नहीं खुला खाता

जसप्रीत बुमराह की सर्जरी सफल हुई (Jasprit Bumrah’s surgery successful)

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह की सफल सर्जरी हुई है और उनका ऑपरेशन सफल रहा है। जसप्रीत बुमराह का जिस डॉक्टर ने इलाज किया है।

वो इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, जेम्स पैटिसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे क्रिकेटर्स का भी इलाज कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने ही BCCI को डॉक्टर के नाम का सजेशन दिया था, शेन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच भी हैं।

इतने महीने बाद वापसी तय(return after so many months)

जसप्रीत बुमराह को ठीक होने में 6 महीने का समय लग सकता है। इसके बाद वह मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे। इसका मतलब ये है कि बुमराह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, सितंबर में होने एशिया कप 2023 में उनका खेलना मुश्किल दिखाई देता है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – Ponting made such a comment about Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर पोंटिंग ने किया ऐसा कमेंट, जिस पे भारतीय फैंस दे बैठे अपना दिल

टीम इंडिया को अपने दम पर जसप्रीत ने जिताए कई मैच

जसप्रीत बुमराह पारी की शुरुआत में बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी करते हैं, उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।

उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 71 वनडे मैचों में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए खतरा, पॉइंट टेबल दो मैच खेलने बाद भी नहीं खुला खाता

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments