Home News Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान हुए महंगे? जानिए प्लान महंगे होने...

Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान हुए महंगे? जानिए प्लान महंगे होने की वजह

0
Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान हुए महंगे? जानिए प्लान महंगे होने की वजह

Jio and Airtel recharge plans : भारतीय टेलिकॉम मार्केट में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिली है और दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। Jio और Airtel दोनों के प्लान्स 600 रुपये तक महंगे हुए हैं और इसका असर लाखों सब्सक्राइबर्स पर पड़ेगा। हालांकि, ऐसा अचानक नहीं हुआ है और इसके संकेत लंबे वक्त से मिल रहे थे। आइए प्लान्स के महंगे होने की वजह आपको बताते हैं।

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की 5G सेवाओं का भारत में रोलआउट हो चुका है और 5G का ढांचा तैयार करने के लिए इन दोनों ने ही बड़ा निवेश किया है। फिलहाल, यूजर्स के लिए अलग से कोई 5G रीचार्ज प्लान नहीं पेश किए गए हैं और दोनों ही कंपनियां एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही हैं। यही वजह है कि दोनों कंपनियों के प्लान महंगे होने के संकेत मिल रहे थे।

बीते दिनों हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी

टेलिकॉम कंपनियां बेहतर 5G का फायदा दे सकें, इसके लिए एयरवेव की नीलामी का आयोजन इसी सप्ताह किया गया। इस नीलामी में एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) सभी ने बोली लगाई। इस नीलामी के ठीक अगले ही दिन जियो और एक दिन बार एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने को घोषणा कर दी। जी हां, 5G रोलआउट के लिए किया जा रहा बड़ा निवेश ही प्लान्स महंगे होने की वजह बना है।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने पहले ही कहा था कि कंपनियां अपना एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश करेंगी और रीचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं। नीलामी में 11,340 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे गए, जिनमें से सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत का अधिग्रहण एयरटेल ने किया। ऐसे में एयरटेल पर प्लान्स महंगे करने का सबसे ज्यादा दबाव है।

क्या और महंगे होंगे रीचार्ज प्लान?

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में बड़ी रकम खर्च की है, ऐसे में इसके प्लान महंगे होना भी लगभग तय है। Vi भी जल्द अपनी 5G सेवाओं का रोलआउट शुरू करेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी रीचार्ज प्लान्स में हुई बढ़त काफी नहीं है और कुछ वक्त बाद या साल के आखिर तक रीचार्ज प्लान्स फिर महंगे किए जा सकते हैं।

Exit mobile version