Home Tec/Auto Jio के तीन नए प्लान लॉन्च, मिलेगा Unlimted 5G Internet

Jio के तीन नए प्लान लॉन्च, मिलेगा Unlimted 5G Internet

0
Jio के तीन नए प्लान लॉन्च, मिलेगा Unlimted 5G Internet

Jio Unlimted 5G Internet : रिलायंस जियो ने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। खासतौर पर सस्ते रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का तोहफा दिया है। दरअसल जियो की ओर से तीन नए डेटा प्लान को लॉन्च किया गया है, जिसमें 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा। यह तीनों ही अफोर्डेबल डेटा प्लान है। हालांकि इनके साथ कमाल के बेनिफिट्स मिलते हैं। यह उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं, जिनकी डेली डेटा खपत ज्यादा है।

जियो के तीन प्लान लॉन्च

जियो ने तीन डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। जियो के 51 रुपये वाले प्लान में 3GB 4G डेटा मिलता है। साथ ही 101 रुपये वाले प्लान में 6GB 4G डेटा मिलता है। इसी तरह 151 रुपये वाले डेटा प्लान में 9GB 4G डेटा मिलता है। हालांकि इस तीनों में प्लान में दो चीजें कॉमन है। एक इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। दूसरा इन प्लान की वैधता आपके रेगुलर डेटा के एकसमान होगी।

इन यूजर्स को नहीं मिलेगा

बता दें कि जियो ने हाल ही में ऐलान किया गया था कि अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा डेली 2 जीबी या उससे ज्यादा के प्लान पर मिलेगा। ऐसे में अगर आप डेली 1 जीबी या 1.5 जीबी डेटा प्लान लेते हैं, तो आपको अनलिमिटेड 4G डेटा का लुत्फ नहीं मिलेगा। ऐसे यूजर्स के लिए ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड 5G डेटा प्लान एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

हाल ही में टैरिफ प्लान में हुआ था इजाफा

बता दें कि हाल ही में जियो ने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने के लिए मोबाइस टैरिफ में 15 से 26 फीसद तक बढ़ोतरी की है। इसी तर्ज पर एयरटेल ने 11 से 20 फीसद और वोडाफोन-आइडिया ने 10 से 23 फीसद की बढ़ोतरी की है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version