Home Finance Gold Price Today: वेडिंग सीजन से पहले सोना ने दिखाए तेवर, चांदी...

Gold Price Today: वेडिंग सीजन से पहले सोना ने दिखाए तेवर, चांदी की बढ़ी चमक, जानें क्या है ताजा रेट

0
Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद आज सोना-चांदी की कीमतों में आया उझाल, जानें डिटेल्स

Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72640 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 72910 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 08 जुलाई, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. सोना अब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72910 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 91300 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 72640 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (सोमवार) सुबह महंगा होकर 72910 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

Gold Price Today: आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 72618 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 66786 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 54683 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 42652 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold Price Today: सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 72640 72910 270 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 72349 72618 269 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 66538 66786 248 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 54480 54683 203 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 42494 42652 158 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 90709 91300 591 रुपये महंगी

 

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version