Home News Jio Vs Airtel 666 Rs Plan: Jio और Airtel में कौन...

Jio Vs Airtel 666 Rs Plan: Jio और Airtel में कौन देता है सबसे सस्ते प्लान, यहां देखें डिटेल्स

0
Jio Vs Airtel 666 Rs Plan: Who offers the cheapest plan between Jio and Airtel, see details here

Airtel और Jio के बीच हमेशा टक्कर लगी रहती है। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए आकर्षक प्लान लाती रहती हैं। देखा जाए तो आपके यूजर्स को है के प्लान मिल जाएंगे। ये प्लान किफायती कीमत के साथ भी आते हैं। इनमें ज्यादा डेटा से लेकर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान शामिल हैं। आइए आज हम आपको जियो और एयरटेल के 666 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं। इन दोनों के प्लान की तुलना करते हैं कि किसमें ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे।

Jio का 666 रुपये वाला प्लान | Jio’s Rs 666 plan

जियो के इस प्लान में कुछ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। रोजाना मिलने वाला डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में कुल 126GB डेटा मिलता है। अगर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

Reliance Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। एक तरह से कहा जाए तो देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल का फायदा लिया जा सकता है। प्लान में 100 SMS रोजाना मिलते हैं।

देखा जाए तो जियो का 666 रुपये वाला प्लान एयरटेल के प्लान से ज्यादा फायदेमंद है। जियो की तरफ से 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है जबकि एयरटेल में सिर्फ 77 दिन की। इस हिसाब से देखा जाए तो ज्यादा डेटा भी मिलेगा। वहीं इसी के साथ अन्य ऐप्स का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि एयरटेल के प्लान में भी कुछ अन्य फायदे जोड़े गए हैं। अब आप वैलिडिटी के आधार पर जियो को चुन सकते हैं।

 Read Also: “गूगल पर सर्च किया बैंक स्टेटमेंट”, खाते से उड़ गए 11 लाख रुपये, यहाँ देखें क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version