Home News “गूगल पर सर्च किया बैंक स्टेटमेंट”, खाते से उड़ गए 11 लाख...

“गूगल पर सर्च किया बैंक स्टेटमेंट”, खाते से उड़ गए 11 लाख रुपये, यहाँ देखें क्या है पूरा मामला?

0
Bumper discount! Get huge discount on this 5G Smartphone, buy it for just Rs 10 thousandBumper discount! Get huge discount on this 5G Smartphone, buy it for just Rs 10 thousand

ऑनलाइन स्कैम के मामले काफी ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं। वहीं स्कैमर्स अब नए-नए तरीके स्कैम कर रहे हैं। यानी अब कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आपके साथ किसी भी तरीके से स्कैम हो सकता है। अभी एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे। अभी पुणे का एक ताजा मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने गूगल पर अपना बैंक स्टेटमेंट गूगल पर सर्च किया था, जिसके बाद उसके खाते से 11 लाख रुपये निकल गए। आइए आपको इसके बारे में पूरी तरह बताते हैं।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पुणे की एक महिला ने 28 जुलाई को अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट के लिए गूगल पर सर्च किया। महिला को अपने ही बैंक की एक वेबसाइट दिखी, जो पूरी तरह फर्जी थी। महिला ने इस साइट पर अपना बैंक अकाउंट की आईडी और पासवर्ड डालकर स्टेंटमेंट के लिए रिक्वेस्ट किया।

महिला को बैंक स्टेटमेंट तो नहीं मिला, लेकिन एक हेल्पलाइन नंबर मिला, जिसपर कॉल करने पर महिला को अपने फोन में एक सॉफ्टवेयर (एप) इंस्टॉल करने के लिए बोला गया है। यह ऐप एक रिमोट कंट्रोल वाला ऐप है। बता दें कि इस ऐप से दूर बैठे कोई भी फोन को कंट्रोल कर सकता है।

यह आप डाउनलोड करने के बाद महिला ने फोन पर एक व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी दी। इसके बाद ठग ने महिला को वेबसाइट का एक लिंक दिया और बोला कि आपकी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक फॉर्म भरने के बाद आपको बैंक डिटेल मिल जाएगी। महिला ने इसके बाद फॉर्म को भरा और जैसे ही उसने फॉर्म भरा उसके खाते से 11 लाख रुपये निकल गए।

कैसे बचें ऐसे बैंक फ्रॉड से

बैंक की कोई जानकारी लेने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विश्वास करें। किसी भी थर्ड पार्टी एप को फोन में डाउनलोड ना करें। इसके अलावा यदि आपको कोई फॉर्म भरने के लिए कहता है तो आप ऐसा ना करें। फोन पर किसी के साथ अपने बैंक की जानकारी साझा ना करें। किसी भी सूरत में ओटीपी शेयर ना करें।

 Read Also: बंपर डिस्काउंट! इस 5G Smartphone पर पाइये तगड़ा डिस्काउंट, मात्र 10 हजार रूपये में खरीदें

Exit mobile version