Sunday, December 8, 2024
HomeNewsJio ने जीता अपने ग्राहकों का दिल, लांच किया 29 रुपये वाला...

Jio ने जीता अपने ग्राहकों का दिल, लांच किया 29 रुपये वाला तगड़ा प्लान

JioCinema Premium : Jio ने जीता अपने ग्राहकों का दिल, लांच किया 29 रुपये वाला तगड़ा प्लान बता दें, JioCinema Premium के मेंबर्स स्मार्ट टीवी सहित किसी भी डिवाइस पर एक्सक्लूसिव सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स, बच्चों के शो और टीवी एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. जिओ ने इस प्लान को लांच करके ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

JioCinema ने अपनी नई सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘JioCinema Premium’ लॉन्च कर दी है. पहले की दिक्कतों जैसे एक डिवाइस पर ही चलना, खराब वीडियो क्वालिटी और महंगी सब्सक्रिप्शन को दूर करते हुए JioCinema अब सिर्फ ₹29 प्रति माह से शुरू होने वाले प्लान्स दे रहा है. इन प्लान्स में आपको बिना विज्ञापन वाली फिल्में, 4K तक की बेहतरीन वीडियो क्वालिटी और कंटेंट को ऑफलाइन देखने की सुविधा मिलेगी. JioCinema Premium के मेंबर्स स्मार्ट टीवी सहित किसी भी डिवाइस पर एक्सक्लूसिव सीरीज, फिल्में, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स, बच्चों के शो और टीवी एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठा सकते हैं.

JioCinema लाया फैमिली प्लान

JioCinema ने एक ‘फैमिली’ प्लान भी पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ ₹89 प्रति माह है. इस प्लान में एक साथ चार अलग-अलग स्क्रीन पर JioCinema Premium का इस्तेमाल किया जा सकता है. मौजूदा JioCinema Premium मेंबर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने आप ही ‘फैमिली’ प्लान में अपग्रेड कर दिया जाएगा.

JioCinema  AD-Free देख सकेंगे IPL

खेलों की बात करें, तो फ्री में विज्ञापनों के साथ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग का आनंद लिया जा सकता है. वहीं, JioCinema Premium मेंबर बनने पर आपको कुछ खास फायदे मिलते हैं. इसमें आपको कई लोकप्रिय सीरीज़ जैसे गेम ऑफ थ्रोन्स और हाउस ऑफ द ड्रैगन, और साथ ही पीकॉक, एचबीओ, पैरामाउंट और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी जैसे बड़े स्टूडियो की फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं. खास बात ये है कि ये सब कंटेंट आपकी पसंद की भारतीय भाषाओं में डब करके उपलब्ध कराया जाएगा.

JioCinema प्रीमियम प्लान के फायदे

बच्चों और पूरे परिवार के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है. जियोसिनेमा में मोटू-पतलू और शिवा से लेकर पोकेमॉन और पेप्पा पिग तक कई तरह के कार्टून और फिल्में मिलेंगी. साथ ही, पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स की मदद से आप बच्चों के लिए एक सुरक्षित माहौल बना सकते हैं. जो लोग नई-नई सीरीज़ और फिल्में देखना पसंद करते हैं, उनके लिए भी JioCinema Premium काफी अच्छा है. हर महीने कोई नई सीरीज़ रिलीज़ होगी, जैसे आने वाली सीरीज़ रणनीति: बालाकोट एंड बिऑन्ड और मर्डर इन माहिम. साथ ही, हर महीने कोई ना कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज़ होगी, जिसकी शुरुआत मई में रिलीज होने वाली फिल्म “जारा हटके जारा बचके” से हो रही है.

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments