Friday, November 22, 2024
HomeNewsफिर से लौटा Joker वायरस, Google ने बैन किये ये 4 ऐप्स,...

फिर से लौटा Joker वायरस, Google ने बैन किये ये 4 ऐप्स, तुरंत डिलीट करें , नहीं आपका फ़ोन हो जाएगा हैक

फिर से लौटा Joker वायरस, Google ने बैन किये ये 4 ऐप्स, तुरंत डिलीट करें , नहीं आपका फ़ोन हो जाएगा हैक
फिर से लौटा Joker वायरस, Google ने बैन किये ये 4 ऐप्स, तुरंत डिलीट करें , नहीं आपका फ़ोन हो जाएगा हैक

Android Malware: Google ने चार ऐप्स को Play Store से डिलीट कर दिया है. इन ऐप्स में Joker मैलवेयर पाया गया है. आपके फोन में भी अगर ये ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें.

कोयले की कीमत महंगी होने के कारण , दिल्ली वालो को भरना पड़ेगा पहले से ज्यादा बिल

Joker वायरस फिर से लौट आया है. कुछ ऐसे ऐप्स जो इस वायरस से इंफैक्टेड हैं वो Google Play Store पर मौजूद थे. जिस वजह से ऐसे खतरनाक ऐप्स को कई लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. इसमें जोकर वायरस पाया गया है जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

सबसे पहले Joker वायरस 2017 में

आपको बता दें कि सबसे पहले Joker वायरस को साल 2017 में देखा गया था. ये साइबर क्रिमिनल्स के लिए काफी पॉपुलर च्वॉइस है. इसके जरिए वो एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट करते हैं. साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसको लेकर चेतावनी दी है.

ITBP SI Recruitment 2022 : आईटीबीपी में एसआई के पदों पर निकली बंफर भर्ती, जाने सलेक्शन का आधार

एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स में जोकर मैलवेयर में पाया गया है. इसको लेकर कहा गया है कि इन ऐप्स को 100,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है. इसको लेकर Pradeo ने रिपोर्ट किया है.

SamMobile की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोकर मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS ऐप्स में पाया गया है.

Indian Railways New update: रेलवे ने बनाया नया नियम कभी नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन IRCTC ने बताया ये तरीका

इसको लेकर रिसर्चर टीम ने गूगल को जानकारी दी जिसके बाद प्ले स्टोर पर से इन ऐप्स को हटा दिया गया है. रिमूवल प्रोसेस से पहले ही इन ऐप्स को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसका मतलब कई लोग का डिवाइस खतरे में हैं.

अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड किया है तो आपको तुरंत इसे डिलीट कर दें. इसके अलावा आप फोन के पासवर्ड को जरूर बदल लें.

IND vs ENG: कप्तान रोहित ने सीरीज जीतने के बाद इस खिलाड़ी को बताया टीम का विलन

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments