Home Sports कंगना रनौत ने ऑफ‍िस के लिए मुंबई में खरीदी जगह बढ़कर नेटवर्थ...

कंगना रनौत ने ऑफ‍िस के लिए मुंबई में खरीदी जगह बढ़कर नेटवर्थ हुई इतनी, आप भी जानिए

0
कंगना रनौत ने ऑफ‍िस के लिए मुंबई में खरीदी जगह बढ़कर नेटवर्थ हुई इतनी

Kangana Ranaut Networth: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्‍यादा का ऑफ‍िस स्‍पेस मुंबई के अंधेरी इलाके में खरीदा है. 407 वर्ग फुट कारपेट एर‍िया वाले ऑफ‍िस के ल‍िए उन्‍होंने अंधेरी वेस्‍ट में 1.56 करोड़ रुपये का भुगतान क‍िया है. इसके ल‍िए उन्‍होंने 9.37 लाख रुपये की स्‍टांप फीस का भुगतान क‍िया है. प्रॉपर्टी से जुड़ी Propstack के अनुसार इसका रज‍िस्‍ट्रेशन उन्‍होंने 23 अगस्त को कराया है. रनौती ने ज‍िस ऑफ‍िस स्‍पेस को खरीदा है उसे चंद्र गुप्ता एस्टेट्स की तरफ से डेवलप क‍िया जा रहा है.

कंगना की तरफ से क‍िसी प्रकार की प्रत‍िक्र‍िया नहीं

आपको बता दें फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री में करियर बनाने के कारण कंगना रनौत मुंबई में रहीं और काम किया. प‍िछले लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर जीत हासिल की. इस समय वह मंडी लोकसभा क्षेत्र से अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं. उन्होंने 2024 में हुए आम चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया था. इस प्रॉपर्टी डील को लेकर कंगना की तरफ से क‍िसी प्रकार की प्रत‍िक्र‍िया सामने नहीं आई है.

92 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की मालक‍िन

इसके साथ ही कंगना रनौत की संपत्‍त‍ि बढ़कर 92 करोड़ के पार चली गई है. कंगना की तरफ से लोकसभा चुनाव के समय दायर हलफनामे में अपनी संपत्‍त‍ि 91 करोड़ रुपये घोष‍ित की थी. चुनाव आयोग में जमा क‍िये गए हलफनामे के अनुसार कंगना रनौत के पास उस समय 5 करोड़ रुपये कीमत का 6 किलो 700 ग्राम सोना, 50 लाख रुपये कीमत की 60 किलो चांदी और 3 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वैलरी है. उन्‍होंने उस समय बताया था क‍ि उनके पास 2 लाख रुपये नगद है .

उन्‍होंने अपनी तरफ से दायर चुनावी हलफनामे में बताया था क‍ि उनके पास कुल चल संपत्ति 29 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति करीब 62 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा उन्‍होंने यह भी बताया था क‍ि उन पर 17 करोड़ रुपये की देनदारी है.

कंगना ने एक-दो नहीं बल्कि 50 एलआईसी ले रखी हैं. खास बात यह है क‍ि इन सभी पॉलिसी को 4 जून 2008 को एक साथ खरीदा गया. उनके पास Mercedes Benz GLE SUV और BMW 7-सीरीज की कारें हैं. इन दोनों गाड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कंगना की दूसरी प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास मुंबई में 5 बेडरूम वाला अपार्टमेंट है. इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. मुंबई के पाली हिल इलाके में उनके पास दूसरा बड़ा ऑफिस स्पेस है. उसकी कीमत भी करोड़ों रुपये में है. उनके पास हिमाचल के मनाली में शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Read Also: 

Exit mobile version