Sunday, May 19, 2024
HomeNews2023 में सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में किंग कोहली का जलवा, रोनाल्डो...

2023 में सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में किंग कोहली का जलवा, रोनाल्डो कोसो दूर

Virat Kohli Most Popular Sports Stars : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा. वे टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छा परफॉर्म किया था. कोहली साल 2023 में विश्व में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी भी हैं.

 Read Also:  iPhone 14 pro max को टक्कर देने आ गया, 200MP कैमरा, 12GB RAM वाला Redmi Note 13 Pro Max, फटाफट चेक करें

दरअसल हॉपर एचक्यू ने एक लिस्ट जारी की है. इसमें विश्व में इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों के नाम हैं. इस लिस्ट में पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं. रोनाल्डो इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी रहे. वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी दूसरे नंबर पर रहे. रोनाल्डो और मेसी का परफॉर्मेंस दमदार रहा है. इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम तीसरे नंबर पर हैं. टॉप पांच में कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं.

ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर किंग कोहली का जलवा

कोहली साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 35 मैचों में 2048 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा. शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. गिल ने 48 मैचों में 2154 रन बनाए. उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. न्यूजीलैंड के प्लेयर डेरिल मिशेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 50 मैचों में 1988 रन बनाए. मिशेल ने 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए.

विश्व कप 2023 पर कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर 

अगर विश्व कप 2023 पर नजर डालें तो इसमें कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे. कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे. इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे थे. रोहित ने 11 मैचों में 597 रन बनाए थे. रोहित ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे. क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर रहे थे. डी कॉक ने 10 मैचों में 594 रन बनाए थे.

 Read Also: OnePlus Nord 3 5G के अचानक गिरे दाम, Flipkart-Amazon पर पाइये इतने रूपये का फ्लैट डिस्काउंट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments