Monday, March 24, 2025
HomeSportsKKR vs RCB Live : IPL 2025 के पहले मुकाबले में बारिश...

KKR vs RCB Live : IPL 2025 के पहले मुकाबले में बारिश बिगाड़ सकती है आरसीबी और केकेआर का खेल, फैंस नाखुश

KKR vs RCB Live: आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स 2025 में अपने खिताबी बचाव के लिए तैयार है. शाहरुख खान की टीम केकेआर को इस रास्ते में पहली चुनौती विराट कोहली की आरसीबी से मिल रही है. आईपीएल 2025 के आज होने वाले आगाज से पहले केकेआर ने कप्तान बदलकर नई स्ट्रेटजी के साथ उतरने की तैयारी कर ली है. आज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में उतरेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. पहली बार ऐसा आईपीएल 2008 यानी टूर्नामेंट के पहले सीजन में हुआ था. तब केकेआर ने विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी.

आईपीएल 2008 के पहले मैच में ब्रेंडन मैक्कुलम ने केकेआर के लिए 158 रन की तूफानी पारी खेली थी. अब 16 साल बाद आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में केकेआर के सामने फिर आ गई है. विराट कोहली की टीम कतई नहीं चाहेगी कि 2008 जैसा कुछ हो. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की टीम केकेआर 2008 के मुकाबले को दोहराना चाहेगी.

कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़े. आईपीएल के पहले मैच पर ओले तो नहीं पर बारिश जरूर मंडरा रही है. मौसम विभाग की मानें तो कोलकाता में 22 मार्च को तेज बारिश हो सकती है. एक दिन पहले भी शहर में बारिश हुई है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस सबके बावजूद आईपीएल के रंगारंग आगाज की तैयारी कर ली है. केकेआर और आरसीबी के मुकाबले से पहले ईडन गार्डेन स्टेडियम में करीब 35 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें बॉलीवुड के एक्टर्स परफॉर्म करेंगे.

KKR vs RCB IPL 2025 Live: कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

when and where to watch kkr vs rcb match live streaming on mobile: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

KKR vs RCB IPL 2025 Live: फैंटेसी लीग के लिए नरेन और कोहली फैंस की पसंद

KKR vs RCB Dream11 Prediction: करोड़ों क्रिकेट प्रेमी ना सिर्फ आईपीएल के मैच देखते हैं, बल्कि फैंटेसी लीग में अपनी टीम भी बनाते हैं. केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के लिएपरफेक्ट फैंटेसी टीम क्या हो सकती है.

KKR vs RCB IPL 2025 Live: मैच से पहले जान लीजिए आरसीबी और केकेआर का पूरा स्क्वॉड

KKR vs RCB IPL 2025 Live: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये दोनों टीमें इस प्रकार हैं.

केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, मोइन अली, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्किया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय.

आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, स्वास्तिक चिकारा, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर
कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, लुंगी एंगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

KKR vs RCB IPL 2025 Live: आईपीएल 2025 का पहला मैच आज

KKR vs RCB IPL 2025 Live: नमस्कार. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन आज 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मैच आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेला जाएगा.

और पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments