IND vs SA 2nd ODI MATCH lost India: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे वनडे (IND vs SA 2nd ODI) में 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक पाए और टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद मेजबानों ने 42.3 ओवर में 2 विकेट पर 215 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने इन प्लयेर्स पर जताई नाराजगी कहा ये गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी नहीं तो जीत जाते दूसरा वनडे मैच, ये गलती पड़ गयी टीम पर भारी।
IND vs SA 2nd ODI, KL Rahul Statement : भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज के दूसरे वनडे (IND vs SA 2nd ODI) में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई. भारतीय बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी क्रीज पर नहीं टिक पाए और टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद मेजबानों ने 42.3 ओवर में 2 विकेट पर 215 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी नाखुश दिखे और उन्होंने बल्लेबाजी पर ठीकरा फोड़ा.
कप्तान राहुल ने बल्लेबाजी को बताया हार का जिम्मेदार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 विकेट से शिकस्त मिलने के बाद भारतीय कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने कहा कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और उनके लिए टॉस गंवाना महंगा साबित हुआ. इस मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनर टोनी डी जोरजी (नाबाद 119) ने शतक जमाया. राहुल ने कहा कि मुकाबले की शुरुआत में पिच से पेसर्स को काफी मदद मिल रही थी जिससे भारत के बल्लेबाजों को सामंजस्य बैठाने में दिक्कत हुई. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के समय पिच की नमी थोड़ी कम हो गई और उनके बल्लेबाजों ने भी भारत के स्विंग गेंदबाजों का संयम के साथ डटकर सामना किया.
ऐसा न होने पर क्या बोले राहुल ‘हम और रन बना सकते थे…’
राहुल से मैच के बाद जब पूछा गया कि वह इस हार से बचने लिए क्या कर सकते थे, तो उन्होंने कहा, ‘शायद टॉस हारना बुरा रहा. शुरुआत में (गेंदबाजों के लिए) थोड़ी मदद थी. इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन हममें से कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. अगर हम अपनी पारी जारी रखते तो 50-60 रन और जोड़ सकते थे. जब हमने बल्लेबाजी की, तो सोचा कि 240-250 रन का स्कोर अच्छा होगा. हम क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ और रन बना सकते थे. हमने अहम समय पर विकेट गंवाए.’ राहुल ने 64 गेंदों में 56 रन बनाने के साथ तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (62) के साथ 68 रन की साझेदारी की.
फील्डिंग रही काफी वाहियात
सीरीज में वनडे टीम की कमान राहुल संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी को टीम में उसकी भूमिका के बारे में पता है. आपको उन पर भरोसा करना होगा. मैं अपनी भूमिका को पूरी स्पष्टता से निभाने की कोशिश करता हूं. क्रिकेट में कोई सही या गलत नहीं है. आप अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं. राहुल ने कहा, ‘शुरुआती 10 ओवरों में हमारे गेंदबाज भी पिच से मदद हासिल करने में सफल रहे. गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को लगातार छकाया और कई बार गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेने से बची. हम अगर शुरुआत में वो कैच लेने में सफल रहते तो शायद रिजल्ट कुछ और होता.’
मार्कराम ने टोनी को सराहा
साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते समय 130 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने उनका काम आसान कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी कुछ दिन पहले की तुलना में काफी बेहतर रही. हमने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. जब ओपनर क्रीज पर उतरे तो गेंद काफी स्विंग हो रही थी. टोनी और रीजा (52) ने शतकीय साझेदारी कर इसे आसान बना दिया. विकेट मुश्किल था लेकिन अगर जज्बा दिखाया तो बड़ा स्कोर कर सकते थे.’ उन्होंने शतकीय पारी खेलने वाले ओपनर टोनी डी जोरजी की तारीफ की.
मार्कराम ने कहा, ‘टोनी के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. इस तरह की बल्लेबाजी के बाद नाबाद रहना यादगार रहेगा. ये उनके लिए सिर्फ शुरुआत है.’ (PTI से इनपुट)
Read Also: Samsung Galaxy A14 5G के अचानक घटे दाम अब मात्र 14,499 रुपये में, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स