Home News Redmi ने बिक्री के मामले तोड़ा iPhone का रिकॉर्ड महज 2 हफ्ते...

Redmi ने बिक्री के मामले तोड़ा iPhone का रिकॉर्ड महज 2 हफ्ते में बिक गए इतने लाख फोन

0
Redmi ने बिक्री के मामले तोड़ा iPhone का रिकॉर्ड महज 2 हफ्ते में बिक गए इतने लाख फोन

Redmi ने बिक्री के मामले तोड़ा iPhone का रिकॉर्ड महज 2 हफ्ते में बिक गए इतने लाख फोन जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने Redmi के इस स्मार्टफोन तोड़े रिकॉर्ड इस समय इस स्मार्टफोन की धुंआधार बिक्री हो रही है आपको बता दें, Redmi ने पोस्टर जारी कर बताया है कि 14 दिन में कितने लाख फोन बेचे. सेल से अब तक यानी 14 दिन में कंपनी 1 मिलिनय यूनिट से ज्यादा बेचने में कामयाब रहा.

Redmi K70 सीरीज के बारे में डिटेल में

Redmi ने हाल ही में Redmi K70 series को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने खुलासा किया है कि इस सीरीज ने कुछ ही दिन में बड़ी उपलब्धी हासिल की है. कंपनी ने पोस्टर जारी कर बताया है कि 14 दिन में कितने लाख फोन बेचे. सेल से अब तक यानी 14 दिन में कंपनी 1 मिलिनय यूनिट से ज्यादा बेचने में कामयाब रहा.

 Read Also: नये साल पर iPhone 14 pro max की छुट्टी करने आ रहा है Redmi Note 13 Pro+ , जानिए लॉन्च डेट

दो हफ्ते में बिक्री की सीमा हुई लाखों पार

Redmi K70 सीरीज, जिसे 29 नवंबर को चीन में लॉन्च किया गया था, उसने 1 दिसंबर को बिक्री पर जाने के बाद पहले 5 मिनटों में ही 600,000 यूनिट्स की बिक्री कर दी. यह अपने पिछली K60 सीरीज की बिक्री मात्रा के दोगुने से भी अधिक है. यह उपलब्धि K सीरीज के लिए एक नया बेंचमार्क है. Redmi ने घोषणा की कि K70 सीरीज सेल में 10 लाख यूनिट्स को पार करने वाली सबसे तेज K सीरीज है.

K70 सीरीज़ में तीन डिवाइस शामिल हैं: K70, K70 Pro और K70E. वे सभी 6.67-इंच के AMOLED डिस्प्ले, 50MP के मुख्य कैमरे और 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

स्पेशल एडीशन मॉडल

Redmi K70 Pro का एक स्पेशल एडीशन मॉडल है जिसे Redmi K70 Pro Automobili Lamborghini Squadra Corse कहा जाता है. यह मॉडल लेम्बोर्गिनी के डिजाइन और रंग से प्रेरित है. यह चीन में 21 दिसंबर से पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. डिवाइस की कीमत अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह Redmi K70 Pro की तुलना में अधिक महंगा होगा.

 Read Also: Samsung Galaxy A14 5G के अचानक घटे दाम अब मात्र 14,499 रुपये में, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version