Home Health Knee Pain Desi Dawai : क्या आपके भी जोड़ो में आ रही...

Knee Pain Desi Dawai : क्या आपके भी जोड़ो में आ रही है दिक्कत, चलना-फिरना तक हो गया है मुश्किल, तो आज से ही अपनाना शुरू कर दें ये घरेलू चीजें

0
Knee Pain Desi Dawai: Are you also facing problems in your joints, even walking has become difficult, so start adopting these household things from today itself.

Knee Pain Desi Dawai: आज के समय में लोग कम उम्र में ही घुटनों के दर्द से परेशान है, लेकिन पहले उम्र ढलने के साथ ऐसा लोगों में पाया जाता था. अगर आपको भी घुटनों का दर्द दिक्कत दे रहा है तो कुछ देसी उपाय आपको राहत दिलाने में मददगार हो सकते हैं.

Knee Pain Home Remedies: पहले के समय में लोग उम्र ढलने के साथ कई शारीरिक समस्याओं का शिकार होते थे जो कि एक आम बात है. लेकिन आजकल कम उम्र के लोगों में भी ये समस्याएं देखी जाती हैं. इनमें से एक है घुटने का दर्द. आज के समय में दुनियाभर की एक बड़ी संख्या घुटनों के दर्द से परेशान है. आपको बता दें, इस दर्द का कोई एक कारण नहीं हो सकता है.

आजकल की लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों का गड़बड़ खानपान, अनियमित रुटीन, आहार में पोषक तत्वों की कमी की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है. जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या भी अधिक होने लगी है. हालांकि, इससे राहत पाने के लिए लोग डॉक्टर से संपर्क करके दवाएं ले लेते हैं. लेकिन इससे ये दर्द जड़ से नहीं जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसका उपयोग करके आप दर्द का निवारण कर सकते हैं. आइए जानें घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए अचूक दवाएं…

1. एलोवेरा

एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर है. इसलिए एलोवेरा घुटने के दर्द में भी काफी सहायक है. ये आपके जोड़ों के दर्द को खींचकर बाहर निकाल देता है और आपको इससे आराम मिलता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल को दर्द वाले हिस्से पर लगाएं. इससे आपको ठंडक मिलेगी और दर्द में भी आराम मिलेगा. एलोवेरा घुटनों की सूजन को भी कम करने में मददगार है.

2. कपूर का तेल

अगर आपको घुटनों का दर्द अधिक परेशान करता है, तो इससे राहत के लिए देसी इलाज में कपूर का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. कपूर का तेल दर्द से राहत पहुंचाने में बहुत ही असरदार साबित होगा. कपूर का तेल एक चम्मच और इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. फिर इसे गर्म कर लें और तेल ठंडा होने के बाद घुटनों की मालिश करें. कुछ समय बाद आपको आराम मिलेगा.

 Read Also: One Plus की धज्जियां उड़ाने आ गया Vivo का नया तगड़ा स्मार्टफोन 5000mAh की पॉवरफुल कैमरा के साथ

Exit mobile version