Home Education शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं कम और ज्यादा...

शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं कम और ज्यादा क्यों नहीं? जानिए क्या है इसका लॉजिक

0
Why only 7 rounds are taken in marriage, why less and not more? Know what is its logic

7 Pheron Ka Mahatva: जब जनरल नॉलेज की बात आती है तो हम अलग अलग फील्ड की नॉलेज की बात करते हैं. आज हम आपको शादी के सात फेरों से जुड़े एक सवाल के बारे में भी बताने जा रहे हैं कि क्यों 7 ही फेरे लिए जाते हैं, लेकिन हम इसके मैथ कनेक्शन के बारे में आपका बता रहे हैं कि कैसे गणित में इसे फिट बैठाया गया है.

सवाल 1 – भारत की सबसे साफ नदी किसे कहा जाता है?

जवाब 1 – उमंगोट को भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है.
सवाल 2 – भारत का कौन सा शहर पान के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब 2 – भारत का बनारस शहर पान के लिए प्रसिद्ध है.

सवाल 3 – किस शहर को सुहाग नगरी के नाम से जाना जाता है?
जवाब 3 – फिरोजाबाद को सुहाग नगरी के नाम से जाना जाता है.

सवाल 4 – शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं? ये है इसका गणित.

  • जवाब 4 – इस सवाल का जवाब गणित की नजर से दें तो यह होगा.
  • जब कोई फेरा लेता है तो वो 360 डिग्री का होता है.
  • 360 एक ऐसा नंबर है जो 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9 और 10 से विभाजित हो जाता है, लेकिन 7 से नहीं होता है.
  • इसलिए शादी को कोई तोड़ न सके काट न सके इसलिए सात फेरे लेते हैं.
  • लेकिन अब सवाल आता है कि 11 भी तो हो सकता है 13 भी तो हो सकता है. तो इसके पीछे का लॉजिक है कि सबसे छोटा नंबर है जिससे ये विभाजित नहीं होता है. अगर सभी नंबर देखेंगे तो फेरे पूरे ही नहीं हो पाएंगे. तो इसीलिए सोचते हैं कि सबसे छोटे नंबर के बराबर फेरे लेकर बड़े से बड़ा काम हो जाए.

 Read Also: एयरटेल और जियो यूजर्स की चमकी किस्मत! इन 5 बेस्ट रिचार्ज प्लान पर फ्री में यूज कर सकेंगे Netflix

Exit mobile version