Gmail Tricks and tips : गूगल की ईमेल सेवा Gmail का इस्तेमाल केवल ईमेल भेजने और पढ़ने तक ही सीमित नहीं है, इसमें कई ऐसे छिपे हुए सीक्रेट फीचर्स हैं जो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं। हम आपको ऐसे पांच ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने भर से आपका काम आसान हो सकता है। इनके साथ आप बेहतर ईमेल फॉरमेटिंग से लेकर उन्हें मैनेज करने जैसे काम कर सकते हैं। इन ट्रिक्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
क्या आपके पास बहुत सारे ईमेल आते हैं?
क्या आपके पास बहुत सारे ईमेल आते हैं? Gmail में आप कई इनबॉक्स बना सकते हैं। जैसे कि एक इनबॉक्स काम के लिए, एक पर्सनल ईमेल्स के लिए और एक सब्सक्रिप्शन के लिए। इससे आप अपने ईमेल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
जानिए कस्टम शॉर्टकट
Gmail में आप अपने खुद के कीबोर्ड शॉर्टकट बना सकते हैं। इससे आप तेजी से काम कर सकते हैं। जैसे कि एक कीबोर्ड शॉर्टकट से आप किसी ईमेल को आर्काइव कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं या मार्क एज रीड कर सकते हैं।
जानिए कन्वर्सेशन व्यू
Gmail में कन्वर्सेशन व्यू आपको एक ही सबजेक्ट के सभी ईमेल्स को एक साथ देखने की सुविधा देता है। इससे आपको सही ईमेल ढूंढने में आसानी होती है। आप एकसाथ ढेर सारे ईमेल्स और उनके रिप्लाई भी देख सकते हैं।
शेड्यूल ईमेल फीचर्स
Gmail में आप चाहें तो ईमेल्स शेड्यूल भी कर सकते हैं। इस तरह आप कोई भी ईमेल भेजते वक्त पहले ही टाइम सेट कर सकते हैं और उसी टाइम पर मेल अपने आप सेंड हो जाता है। सही वक्त पर ईमेल भेजने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
Google Keep इंटीग्रेशन
Gmail को Google Keep के साथ इंटीग्रेट करके आप अपने ईमेल में ही नोट्स बना सकते हैं। इससे आपको किसी ईमेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से याद रखने में और पॉइंट्स लिखने में मदद मिलती है।
Read Also:
- ITI Training Officer Recruitment 2024: इस राज्य में ITI ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी
- Manish Sisodia Bail: 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दे दी जमानत, जानिए हर अपडेट
- Pakistan Gold Medalist : पाकिस्तान के ‘गोल्डन ब्वॉय’ अरशद नदीम ने तोड़ा नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल का सपना