Latest Gold Price: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। लगातार चौथे कारोबारी दिन सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 439 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 55600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 63000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
इसे भी पढ़ें – Gold Price Today 28 feb: सोना फिर एक बार हुआ सस्ता, यहाँ जानिए सोने और चाँदी का ताजा भाव
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Latest Gold Price) 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55550 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सोना (Gold Price Today) 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55666 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 123 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55957 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को सोना 416 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता के साथ 56080 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं मंगलवार को भी चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 439 रुपये की नरमी के साथ 63007 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 885 रुपये की नरमी के साथ 63446 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
वहीं शुक्रवार को चांदी 851 रुपये सस्ता के 64331 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
वहीं गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 804 रुपये की नरमी के साथ 65182 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
यहाँ जानिए 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
- इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 116 रुपया सस्ता होकर 55550 रुपये,
- 23 कैरेट वाला सोना 115 रुपया सस्ता होकर 55328 रुपये,
- 22 कैरेट वाला सोना 106 रुपया सस्ता होकर 50884 रुपये,
- 18 कैरेट वाला सोना 87 रुपया सस्ता होकर 41663 रुपये
- 14 कैरेट वाला सोना 68 रुपया सस्ता होकर 32497 रुपये
- प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ऑलटाइम हाई से सोना 3300 तो चांदी 16900 रुपये मिल रही है सस्ती
इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 3300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16973 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में शामिल किया खतरनाक खिलाड़ी, बल्ले से उगलेगा आग, आईपीएल ट्रॉफी हो जायेगी पक्की